अगर सीएसके फाइनल में पहुंचा तो कुरेन न्यूजीलैंड श्रृंखला के पहले मैच को छोड़ सकते है

By भाषा | Published: March 8, 2021 09:30 PM2021-03-08T21:30:35+5:302021-03-08T21:30:35+5:30

If CSK reach the final, Curren may skip the first match of the New Zealand series | अगर सीएसके फाइनल में पहुंचा तो कुरेन न्यूजीलैंड श्रृंखला के पहले मैच को छोड़ सकते है

अगर सीएसके फाइनल में पहुंचा तो कुरेन न्यूजीलैंड श्रृंखला के पहले मैच को छोड़ सकते है

googleNewsNext

अहमदाबाद, आठ मार्च इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन ने सोमवार को इस ओर इशारा किया कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30 मई को खेले जाने वाले फाइनल में पहुंचती है तो वह दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच को छोड़ सकते है।

इंग्लैंड में खिलाड़ियों के टेस्ट की जगह आईपीएल को तरजीह देने की चर्चा चल रही है और ऐसे में कुरेन का बयान इंग्लैंड क्रिकेट के लिए किसी वास्तविकता से रूबरू करने वाले की तरह था।

कुरेन ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, ‘‘ जाहिर है आपको देखना होगा कि आईपीएल टूर्नामेंट कैसे चलता है। अगर हम क्वालीफिकेशन (फाइनल) से चूक जाते है तो शायद टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के अहम सदस्य कुरेन ने कहा, ‘‘ अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो स्थिति थोड़ी अलग होगी। इसमें अभी काफी समय है। अभी किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है, देखते है क्या होता है। ’’

चेन्नई सुपर किंग्स का 22 साल का यह हरफनमौला खिलाड़ी भारत इंग्लैंड के बीच होने वाले सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए यहां पहुंचा है। वह इस श्रृंखला के बाद अपनी आईपीएल टीम से जुड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ खिलाड़ी के तौर पर उस टूर्नामेंट (आईपीएल) से जुड़ना शानदार है खासकर तब जब आगामी टी20 विश्व कप भारत में होना है। इससे बेहतर तैयारी होगी। इन परिस्थितियों को खुद में सुधार करने का अच्छा मौका मिलेगा।’’

तीन बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई की टीम के लिए पिछला सत्र काफी बुरा रहा था। यह पहली बार था धोनी की अगुवाई वाली यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। टीम तालिका में सातवें पायदान पर थी लेकिन कुरेन ने यूएई में खेले गये टूर्नामेंट के 14 मैचों में 13 विकेट लेने के अलावा एक अर्धशतकीय पारी के साथ 186 रन बनाये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए वह गर्व करने वाला पल था। मुझे लगा कि मैं विभिन्न परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा सकता हूं। जब भी मुझे बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका मिला मैंने अपने कौशल को परखने की कोशिश की। मेरे लिए टी20 विश्व कप की टीम में जगह पक्का करने का यह अच्छा मौका है।’’

उन्होंने कहा कि आईपीएल ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ समय में मैंने निश्चित रूप से महसूस किया कि पिछले साल दुबई (यूएई) में आईपीएल खेलने के बाद मैं बेहतर खिलाड़ी बना हूं। मुझे अलग-अलग भूमिकाएं दी गयी जिसका मैने वास्तव में लुत्फ उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app