इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज होगी खास, टीवी अंपायर रखेंगे 'नो बॉल' पर नजर

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान कर दिया है...

By भाषा | Published: July 27, 2020 08:23 PM2020-07-27T20:23:18+5:302020-07-27T20:36:56+5:30

ICC's New ODI Super League Will Have TV Umpires Calling All Front-foot No-balls: Report | इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज होगी खास, टीवी अंपायर रखेंगे 'नो बॉल' पर नजर

इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज होगी खास, टीवी अंपायर रखेंगे 'नो बॉल' पर नजर

googleNewsNext

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टेलीविजन अंपायर ‘फ्रंट-फुट नो बॉल’ की निगरानी करेंगे और विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जा रही इस श्रृंखला में धीमी गति से गेंदबाजी करने वाली टीम के अंक काटे जाऐंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 50 ओवर के प्रारूप को अधिक प्रासंगिक बनाने के लिये सोमवार को सुपर लीग शुरू की जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप का क्वालीफायर है। ‘ईएसपीन क्रिकइंफो’ पर छपी खबर के मुताबिक टेलीविजन अंपायर द्वारा फ्रंट-फुट नो बॉल पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी।

पिछले साल भारत-वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान आईसीसी ने फैसला किया था कि फ्रंट-फुट नो बॉल पर टीवी अंपायर नजर रखेंगे और फैसला देंगे। वेबसाइट के मुताबिक आईसीसी महाप्रबंधन (खेल संचालन) ज्यौफ एलार्डिस ने कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा है जिसका गुरुवार (आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच) को और श्रृंखला में इस्तेमाल किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सीमित ओवर के क्रिकेट में फ्री-हिट का काफी महत्व है इसलिए नो बॉल के बारे में सटीक तरीके से पता चलना जरूरी है। यह एक महत्वपूर्ण विशेषता (नो बॉल के बाद फी-हिट) मानी जाती है। क्रिकेट समिति ने विश्व कप सुपर लीग के लिए नियमों में इसकी सिफारिश की हैं।’’

Open in app