वर्ल्ड कप क्वालीफायर: आईसीसी लीग-2 होगा 14 अगस्त से शुरू, इन 7 टीमों में भिड़ंत

लीग टू में सात टीमें 21 त्रिकोणीय श्रृंखलाओं में 126 वनडे मैच खेलेंगी। सभी टीमें अगस्त 2019 से जनवरी 2022 तक ढाई साल में 36-36 वनडे खेलेंगी।

By भाषा | Published: August 12, 2019 07:16 PM2019-08-12T19:16:45+5:302019-08-12T19:16:45+5:30

ICCs League 2 schedule for 2023 WC qualifiers begin from August 14 | वर्ल्ड कप क्वालीफायर: आईसीसी लीग-2 होगा 14 अगस्त से शुरू, इन 7 टीमों में भिड़ंत

वर्ल्ड कप क्वालीफायर: आईसीसी लीग-2 होगा 14 अगस्त से शुरू, इन 7 टीमों में भिड़ंत

googleNewsNext

इंग्लैंड के विश्व चैम्पियन बनने के एक महीने के बाद आईसीसी ने सोमवार को पुरूष क्रिकेट विश्व कप लीग टू लांच की जो 2023 विश्व कप की क्वालीफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा होगी। लीग टू में सात टीमें नामीबिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनीया, स्काटलैंड, यूएई और अमेरिका शामिल होंगी। ये टीमें 21 त्रिकोणीय श्रृंखलाओं में 126 वनडे मैच खेलेंगी।

सभी सात टीमें अगस्त 2019 से जनवरी 2022 तक ढाई साल में 36-36 वनडे खेलेंगी। सभी श्रृंखलाएं हो जाने के बाद शीर्ष तीन टीमें आईसीसी पुरुष विश्व कप क्वालीफायर 2022 में जगह बनाएंगी। नीचे की चार टीमें विश्व कप क्वालीफायर प्लेआफ 2022 खेलेंगी। प्लेऑफ की शीर्ष दो टीमों को क्वालीफायर में जगह मिलेगी।

Open in app