World Test Championship: 200 अंक पाने वाली पहली टीम बनी भारत, साउथ अफ्रीका समेत इन 4 टीमों का अब तक नहीं खुला खाता

ICC World Test Championship Points Table (आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप लेटेस्ट पॉइंट टेबल ): भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका पर जीत से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 40 अंक मिले और टीम के कुल 200 अंक हो गए।

By सुमित राय | Published: October 14, 2019 10:39 AM2019-10-14T10:39:07+5:302019-10-14T10:52:56+5:30

ICC World Test Championship Points Table: India Extend lead with 200 Points and South Africa still pointless | World Test Championship: 200 अंक पाने वाली पहली टीम बनी भारत, साउथ अफ्रीका समेत इन 4 टीमों का अब तक नहीं खुला खाता

भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर एक पर मौजूद है।

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में पारी और 137 रनों से हरा दिया।टीम इंडिया, टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 200 अंक पाने वाली पहली टीम बन गई है।

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने रविवार को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को पारी और 137 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की अंक तालिका में 40 अंक मिले और टीम के कुल 200 अंक हो गए।

टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की अंक तालिका में 200 अंक पाने वाली पहली टीम बन गई है, जबकि भारत से लगातार दो मैचों में हारने वाली साउथ अफ्रीका टीम का खाता भी नहीं खुला है। इसके अलावा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों को कोई प्वाइंट नहीं मिला।

ICC World Test Championship: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईड्रॉनेट रन रेटप्वाइंट्स
भारत440000200
न्यूजीलैंड21100060
श्रीलंका21100060
ऑस्ट्रेलिया52201056
इंग्लैंड52201056
वेस्टइंडीज2020000
साउथ अफ्रीका2020000
बांग्लादेश000-000
पाकिस्तान000-000

2021 में खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के उद्देश्य से आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है, जो इस साल 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है और टूर्नामेंट का फाइनल जून 2021 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इसमें टॉप-9 टीमों के बीच इस दौरान 27 टेस्ट सीरीज में खेले जाने वाले 71 टेस्ट मैचों के बाद बाद टॉप दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। आईसीसी का मानना है कि इससे टेस्ट मैचों के दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा।

टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलेंगे अंक

हर सीरीज में कुल 120 अंक होंगे, जो में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक-दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे, जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे और मैच ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: पॉइंट्स सिस्टम

कितने मैचों की सीरीजजीतने पर अंकटाई होने पर अंकड्रॉ होने पर अंकहारने पर अंक
26030200
34020130
43015100
5241280

कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारत की टीम कुल 18 मैच खेलेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 टेस्ट और इंग्लैंड की टीम 22 टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम 16 टेस्ट, न्यूजीलैंड की टीम 14, श्रीलंका की टीम 13 टेस्ट, पाकिस्तान की टीम 13 टेस्ट, बांग्लादेश की टीम 14 टेस्ट और वेस्टइंडीज की टीम 15 टेस्ट मैच खेलेगी।

Open in app