ICC Test Championship Points Table: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीत के बाद नंबर 3 पर पहुंची इंग्लैंड की टीम, जानें अन्य टीमों का हाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

By सुमित राय | Published: January 28, 2020 08:13 AM2020-01-28T08:13:45+5:302020-01-28T08:13:45+5:30

ICC World Test Championship Points Table 2019-21: England Team reach on number 3 in Test Championship after 3-1 series win against South Africa, Know full Points Table | ICC Test Championship Points Table: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीत के बाद नंबर 3 पर पहुंची इंग्लैंड की टीम, जानें अन्य टीमों का हाल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले स्थान पर मौजूद है।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात दी।इंग्लैंड की टीम के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 146 अंक हो गए हैं।टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2021 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को चौथे टेस्ट मैच में 191 रनों से शिकस्त देकर 4 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मार्क वुड रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट अटके और टीम को बड़ी जीत दिलाई। 466 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबाज टीम 77.1 ओवर में 274 रनों पर ऑल आउट हो गई।

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली गई यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा और इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम को 30 अंक मिले। 30 अंक मिलने के साथ ही इंग्लैंड की टीम के 146 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में नंबर तीन पर पहुंच गई है। इंग्लैंड ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 5 जीते हैं और 3 में हार मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है।

कैसी है प्वाइंट टेबल की स्थिति

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में भारतीय क्रिकेट टीम नंबर एक पर बनी हुई है और उसके खाते में कुल 360 अंक हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने अब तक 296 अंक हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीत के बाद इंग्लैंड की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है और उसके 146 अंक हो गए हैं। चौथे और पांचवें नंबर पर पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं और दोनों के 80-80 अंक हैं। छठे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के 60 अंक और सातवें नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीका के 24 अंक हैं। इसके अलावा 8वें और 9वें नंबर पर मौजूद वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का खाता भी नहीं खुला है।

ICC World Test Championship Points Table: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईड्रॉनेट रन रेटप्वाइंट्स
भारत770000360
ऑस्ट्रेलिया1072010296
इंग्लैंड953010146
पाकिस्तान41201080
श्रीलंका41201050
न्यूजीलैंड51400060
साउथ अफ्रीका71600024
वेस्टइंडीज2020000
बांग्लादेश2020000

2021 में खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के उद्देश्य से आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की है, जो इस साल 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है और टूर्नामेंट का फाइनल जून 2021 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इसमें टॉप-9 टीमों के बीच इस दौरान 27 टेस्ट सीरीज में खेले जाने वाले 71 टेस्ट मैचों के बाद बाद टॉप दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। आईसीसी का मानना है कि इससे टेस्ट मैचों के दर्शकों की संख्या में इजाफा होगा।

टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे मिलते हैं अंक

हर सीरीज में कुल 120 अंक होते हैं, जो मैचों के आधार पर तय होते हैं। एक-दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे, जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे और मैच ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: पॉइंट्स सिस्टम

कितने मैचों की सीरीजजीतने पर अंकटाई होने पर अंकड्रॉ होने पर अंकहारने पर अंक
26030200
34020130
43015100
5241280

कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारत की टीम कुल 18 मैच खेलेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 टेस्ट और इंग्लैंड की टीम 22 टेस्ट मैच खेलेगी। टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम 16 टेस्ट, न्यूजीलैंड की टीम 14, श्रीलंका की टीम 13 टेस्ट, पाकिस्तान की टीम 13 टेस्ट, बांग्लादेश की टीम 14 टेस्ट और वेस्टइंडीज की टीम 15 टेस्ट मैच खेलेगी।

Open in app