ICC World Cup, WI vs BAN: शाकिब का शानदार शतक, जयसूर्या-कैलिस-अफरीदी को छोड़ा पीछे

शाकिब श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के कतार में शामिल हो गए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2019 08:02 AM2019-06-18T08:02:02+5:302019-06-18T08:02:02+5:30

icc world cup wi vs bangladesh match highlights Shakib al-Hasan smashes ton breaks many records | ICC World Cup, WI vs BAN: शाकिब का शानदार शतक, जयसूर्या-कैलिस-अफरीदी को छोड़ा पीछे

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में शाकिब अल हसन ने लगातार दूसरा शतक जड़ा है।

googleNewsNext
Highlights बल्लेबाजी की बात करें तो शाकिब का औसत जयसूर्या और अफरीदी से बहुत बेहतर है। शाकिब सबसे तेज 6000 रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं।

बांग्लादेश के करिश्माई ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लगातार दूसरे शतक से बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लीग मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह बांग्लादेश की एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार पांचवीं जीत है। यह विश्व कप के इतिहास की यह लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरी सबसे बड़ी और बांग्लादेश की एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 

वेस्टइंडीज के 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साकिब ने 99 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेलने के अलावा लिटन दास (नाबाद 94) के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रन की अटूट साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने 51 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 322 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

विश्व कप के लीडिंग स्कोरर

शाकिब ने वर्ल्ड कप 2019 में सिर्फ 4 मैचों में 128 की औसत से 384 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले चार मैचों  दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया है। उन्होंने 5.84 की इकॉनामी से पांच विकेट झटके है।

ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी

शाकिब श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस और पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के कतार में शामिल हो गए हैं। शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर के 6 हजार रन पूरे किए और उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 254 विकेट भी दर्ज है। ऐसा कारनामा सिर्फ शाकिब से पहले सिर्फ इन तीनों खिलाड़ियों ने ही किया है।

खिलाड़ीमैचरनविकेट
सनथ जयसूर्या44513430323
जैक कैलिस32811579273
शाहिद अफरीदी3988064395
शाकिब अल हसन2026101254


कम मैचों में ज्यादा विकेट

जयसूर्या, कैलिस और अफरीदी की बात की जाए तो उन्होंने मैच ज्यादा खेले हैं और विकेट कम लिए हैं। लेकिन शाकिब के साथ ऐसा नहीं है। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो शाकिब का औसत जयसूर्या और अफरीदी से बहुत बेहतर है। 

ऑलरांडरों में सबसे तेज 6000 रन

शाकिब सबसे तेज 6000 रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। ये कारनामा उन्होंने सिर्फ 202 मैचों में किया है। अफरीदी ने 294 मैचों में इस मुकाम को पाया था।

Open in app