ICC World Cup, WI vs BAN: शाकिब-लिटन के बीच नाबाद 189 की साझेदारी, बांग्लादेश ने जीता मैच

ICC World Cup, WI vs BAN: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शाई होप चार रन से शतक से चूक गए, लेकिन उनकी अगुआई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 321 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2019 10:57 PM2019-06-17T22:57:13+5:302019-06-17T22:57:13+5:30

ICC World Cup, WI vs BAN: Bangladesh won by 7 wkts | ICC World Cup, WI vs BAN: शाकिब-लिटन के बीच नाबाद 189 की साझेदारी, बांग्लादेश ने जीता मैच

ICC World Cup, WI vs BAN: शाकिब-लिटन के बीच नाबाद 189 की साझेदारी, बांग्लादेश ने जीता मैच

googleNewsNext

बांग्लादेश ने टॉन्टन के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में वर्ल्ड कप 2019 के 23वें मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 41.3 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शाई होप चार रन से शतक से चूक गए, लेकिन उनकी अगुआई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 321 रन बनाए। होप ने 121 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (70) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 और शिमरोन हेटमायर (50) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी भी की। 

हेटमायर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके मारे। वेस्टइंडीज की टीम अंतिम 18 ओवर में 163 रन जोड़ने में सफल रही। बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दी ने क्रमश: 59 और 72 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। साकिब अल हसन ने 54 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बांग्लादेश ने टास जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसके बाद आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल 13 गेंद में खाता खोलने में भी नाकाम रहे और तेज गेंदबाज सैफद्दीन की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को कैच दे बैठे। 

लुईस और होप ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 32 रन तक पहुंचाया। लुईस ने 11वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा पर पारी का पहला छक्का जड़ा। उन्होंने साकिब की गेंद पर एक रन के साथ 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में लगातार दो चौके मारे। लुईस ने साकिब के अगले ओवर में छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में लांग आफ पर स्थानापन्न खिलाड़ी शब्बीर रहमान को कैच दे बैठे। उन्होंने 67 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे। निकोलस पूरण (25) ने मेहदी हसन पर चौका और छक्का जड़कर अच्छी शुरुआत की लेकिन साकिब की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर सौम्य सरकार को कैच दे बैठे।

होप को इसके बाद हेटमायर के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। हेटमायर ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाते हुए सैफुद्दीन पर दो छक्के मारे जबकि मोसादिक हुसैन पर भी छक्का जड़ा। हेटमायर ने मुस्ताफिजुर की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में तमीम इकबाल को कैच दे बैठे। मुस्तफिजुर ने दो गेंद बाद आंद्रे रसेल (00) को मुशफिकुर के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया। कप्तान जेसन होल्डर 15 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 33 रन की पारी खेलने के बाद सैफुद्दीन का शिकार बने। होप भी इसके बाद मुस्ताफिजुर की गेंद पर लिटन दास को कैच दे बैठे और चार रन से अपने सातवें शतक से चूक गए। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान को 3-3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। सौम्य सरकार और तमीम इकबाल ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदार की। सौम्य सरकार (29) के आउट होने पर तमीम इकबाल (48) ने शाकिब अल हसन के साथ पारी को मजबूत बनाया।

तमीम अर्धशतक से भले ही 2 रन से चूक गए, लेकिन यहां से शाकिब ने मोर्चा थाम लिया। उन्होंने लिटन दास के साथ 135 गेंदों में नाबाद 189 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। शाकिब ने 99 गेंदों में 124, जबकि लिटन दास ने 69 गेंदों में 94 रन ठोके। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और ओशेन थॉमस ही 1-1 विकेट चटका सके।

Open in app