ICC World Cup, Ind vs SA: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही बना डाले ये 15 बड़े रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 144 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली।

By सुमित राय | Published: June 6, 2019 05:35 AM2019-06-06T05:35:08+5:302019-06-06T05:35:08+5:30

ICC World Cup: Rohit Sharma create 15 big records in the 23rd ODI century during IND vs SA Match | ICC World Cup, Ind vs SA: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही बना डाले ये 15 बड़े रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

रोहित शर्मा ने 144 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया।रोहित शर्मा ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बॉलिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद लक्ष्य को 47.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 144 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 रन के स्कोर पर शिखर धवन का विकेट गंवा दिया, जबकि 54 के स्कोर पर कप्तान कोहली भी आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

1. यह रोहित शर्मा के वनडे करियर का 23वां शतक था। इसी के साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली (22 शतक) को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित से आगे विराट कोहली (41) और सचिन तेंदुलकर (49) हैं।

2. रोहित शर्मा ने 122 रनों की नाबाद पारी खेलकर वर्ल्ड में किसी भारतीय द्वारा दूसरा बड़ा स्कोर बनाया। इससे ज्यादा स्कोर सचिन तेंदुलकर ने केन्या के खिलाफ 1996 के वर्ल्ड कप में बनाया था। सचिन ने 127 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

3. 122 रनों की नाबाद पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में 8 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं।

4. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। भारतीय क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले सिर्फ नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 207 वनडे में 8132, 94 टी20 में 1585 और 27 टेस्ट में 2331 रन बनाए हैं।

5. रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतक लगाकर 9वीं बार भारतीय टीम को जीत दिलाई है और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने नाबाद शतक लगाते हुए सिर्फ 8 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर वन पर हैं। कोहली ने 11 बार नाबाद शतकीय पारी खेलकर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाई है।

6. रन चेज करते हुए रोहित ने वनडे में 11वां शतक लगाया। वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट के नाम पर है। विराट ने रन चेज करते हुए अब तक कुल 25 शतक लगाए हैं। सचिन इस मामले में 17 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

7. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में दो छक्के लगाए और इंटरनेशनल क्रिकेट में 354 छक्के पूरे कर लिए। इसी के साथ रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सनथ जयसूर्या (352) को पीछे छोड़ दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल (520) के नाम है।

8. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला चौका लगाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में 700 चौके पूरे कर लिए। इस मैच में उन्होंने 13 चौके जमाए और नाबाद 122 रन बटोरे।

9. रोहित के इस शतक के साथ ही भारत ने अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने चैलेंज खड़ा कर दिया है। रोहित का यह शतक वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से लगाया गया 26वां शतक था और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के शतकों की भी बराबरी कर ली है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ही लगाए हैं।

10. क्रिकेट विश्व कप में रोहित शर्मा का ये दूसरा शतक है। इससे पहले रोहित शर्मा ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 137 रनों की पारी खेली थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई वो पारी विश्व कप इतिहास में उनकी पहली सेंचुरी थी।

11. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के मामले में रोहित संयुक्‍त रूप से तीसरे नंबर पर है। उनका साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ तीसरा शतक है। शिखर धवन और सौरव गांगुली के भी तीन शतक हैं। इस मामले में भी सचिन (5) और विराट (4) का नाम रोहित से आगे है।

12. वर्ल्‍ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी तीसरे भारतीय ने शतक लगाया है। रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर ने नागपुर में 2011 और शिखर धवन ने मेलबर्न में 2015 वर्ल्‍ड कप में शतक लगाया था।

13. अगर वनडे में भारतीय सलामी बल्‍लेबाजों के विदेश में लगाए गए शतकों की बात की जाए तो भी रोहित तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनका विदेश में यह 12वां शतक है। उनसे ज्‍यादा सचिन ने 26 और सौरव गांगुली ने 15 शतक लगाए थे। रोहित ने अपने साथी शिखर धवन को पीछ छोड़ा जिनके नाम 11 शतक हैं।

14. यह लगातार तीसरा मौका है जब भारत के किसी बल्‍लेबाज ने वर्ल्‍ड कप के पहले ही मैच में शतक लगाया है। इससे पहले 2011 वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने शतक लगाया था। इसके बाद 2015 के वर्ल्ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ कोहली ने सेंचुरी जड़ा था।

15. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में किसी भारतीय द्वारा लगाया गया यह पहला शतक है। इससे पहले इंग्लैंड के जो रूट और जोस बटलर शतक लगा चुके हैं।

Open in app