CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर शमी ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस हार के बावजूद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: July 1, 2019 09:40 AM2019-07-01T09:40:21+5:302019-07-01T09:40:21+5:30

ICC World Cup, Ind vs Eng: Mohammed Shami equals Shahid Afridi's World Cup feat | CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर शमी ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

शमी लगातार वर्ल्ड कप के तीन मैचों में 4 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 337 रनों का स्कोर खड़ा किया।लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांच विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी।मोहम्मद शमी ने इंग्लैड के खिलाफ इस मैच में 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

जॉनी बेयरस्टो (111) की शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने रोहित शर्मा (102) के शतक पर पानी फेरते हुए विश्व कप लीग मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 337 रनों का स्कोर खड़ा किया। 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा।

भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस हार के बावजूद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोहम्मद शमी ने इंग्लैड के खिलाफ इस मैच में 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। 5 विकेट लेने के साथ ही मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

मोहम्मद शमी लगातार वर्ल्ड कप के तीन मैचों में 4 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वे मौजूदा वर्ल्ड कप में खेले तीन मैचों में अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। इसी के साथ शमी ने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शाहिद अफरीदी के लगातार तीन मैचों में चार विकेट के रिकॉर्ड कप बराबरी कर ली।

आईसीसी वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले भारतीय :

कपिल देव - 1983
रॉबिन सिंह - 1999
वेंकटेश प्रसाल - 1999
आशीष नेहरा - 2003
युवराज सिंह - 2011
मोहम्मद शमी - 2019

वर्ल्ड कप में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

मोहम्मद शमी आईसीसी वर्ल्ड कप में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेते हुए हैटट्रिक पूरा किया था। इसके बाद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लिए थे और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Open in app