World Cup 2019: रोहित शर्मा का टीम इंडिया की हार पर भावुक ट्वीट, '30 मिनट के खराब खेल ने छीना हमसे वर्ल्ड कप'

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 30 मिनट के खराब खेल ने किया हमें बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 12, 2019 01:05 PM2019-07-12T13:05:14+5:302019-07-12T13:05:14+5:30

ICC World Cup: 30 minutes of poor cricket snatched away our chance for the cup, says Rohit Sharma | World Cup 2019: रोहित शर्मा का टीम इंडिया की हार पर भावुक ट्वीट, '30 मिनट के खराब खेल ने छीना हमसे वर्ल्ड कप'

रोहित शर्मा ने जताई टीम इंडिया की हार पर निराशा

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तो उनकी टीम प्रदर्शन करने में नाकाम रही। 

भारतीय टीम बुधवार को मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। 

रोहित शर्मा ने दी भारत की हार पर प्रतिक्रिया

इस वर्ल्ड कप में पांच शतक जमाने वाले रोहित शर्मा सेमीफाइनल में एक रन ही बना सके थे। भारत की हार पर निराशा जताते हुए इस स्टार बल्लेबाज ने ट्वीट किया, 'जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो हम अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे, 30 मिनट की खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया। मेरा मन भारी और आपका भी होगा। घर से बाहर समर्थन जबर्दस्त था। हम जहां भी खेले, वहां यूके को नीले रंग से रंगने के लिए शुक्रिया।' 


इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने भी '45 मिनट की खराब क्रिकेट' को ही सेमीफाइनल में भारत की हार की वजह बताया था। 

भारत पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गया हो लेकिन रोहित शर्मा पांच शतकों की मदद से 648 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। 

इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ असफल रहे और भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।

Open in app