IND vs SA: युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटक किया कमाल, अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में रचा इतिहास

Yuzvendra Chahal: युवा स्पिनर युजवेंद्र चहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटकते हुए पहले ही वर्ल्ड कप मैच में कमाल का रिकॉर्ड बनाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 6, 2019 03:58 PM2019-06-06T15:58:50+5:302019-06-06T15:58:50+5:30

ICC World Cup 2019: Yuzvendra Chahal makes Historic Record on World Cup Debut against South Africa | IND vs SA: युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट झटक किया कमाल, अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में रचा इतिहास

युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर झटके 4 विकेट

googleNewsNext

वर्ल्ड कप 2019 में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 6 विकेट से जीत में स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अहम योगदान दिया और 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए अफ्रीकी टीम को 227 के स्कोर पर रोक दिया।

चहल ने अपने इस शानदार प्रदर्शन की मदद से अपने डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में ही एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

वर्ल्ड कप डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम है, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इन दोनों के अलावा देवाशीष मोहंती ने भी 1999 वर्ल्ड कप में अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में कीनिया के खिलाफ 56 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

चहल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चहल इसके साथ ही अनिल कुंबले, युवराज सिंह और रविचंद्रन अश्विन की लिस्ट में शामिल हो गए। भारत के लिए वर्ल्ड कप के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड युवराज सिंह (31/5) के नाम है, जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ कमाल किया था। 

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में 227/9 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने रोहित शर्मा की 122 रन की नाबाद पारी की मदद से मैच 47.3 ओवरों में ही 6 विकेट से जीत लिया था।

Open in app