ICC World Cup 2019: फैंस के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते वापसी कर सकता है ये सलामी बल्लेबाज

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 18, 2019 04:48 PM2019-06-18T16:48:36+5:302019-06-18T16:48:36+5:30

ICC World Cup 2019: World Cup 2019: Jason Roy Eyeing Return To The Playing XI Against Australia | ICC World Cup 2019: फैंस के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते वापसी कर सकता है ये सलामी बल्लेबाज

ICC World Cup 2019: फैंस के लिए खुशखबरी, अगले हफ्ते वापसी कर सकता है ये सलामी बल्लेबाज

googleNewsNext

हैमस्ट्रिंग की चोट के शिकार ऑस्ट्रेलिया के जेसन रॉय चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के मैच के जरिये वापसी की कोशिश में हैं। शानदार फार्म में चल रहे रॉय अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को और श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को नहीं खेल सकेंगे।

उन्होंने स्काय स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘स्कैन से पता चला है कि कम से कम दस दिन लगेंगे । निराशा तो बहुत छोटा शब्द है लेकिन फिर भी मैं मुस्कुरा रहा हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करना चाहता हूं। देखता हूं कि यह सप्ताह कैसा जाता है। सब कुछ ठीक रहा तो आस्ट्रेलिया के खिलाफ, वर्ना देखते हैं ।’’

बता दें कि सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण इसी मैच में मैदान से जाना पड़ा था। इंग्लैंड फिलहाल 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टबले में चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया पहले, न्यूजीलैंड दूसरे, जबकि भारत फिलहाल तीसरे स्थान पर काबिज है।

Open in app