World Cup 2019: टीम इंडिया को क्यों खलेगी शिखर धवन की कमी, ये शानदार आंकड़े हैं गवाह

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन अंगूठे की चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, जानिए टीम इंडिया को क्यों खलेगी उनकी कमी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 20, 2019 05:26 PM2019-06-20T17:26:27+5:302019-06-20T17:26:27+5:30

ICC World Cup 2019: Why Team India will miss Shikhar Dhawan, these records are proof | World Cup 2019: टीम इंडिया को क्यों खलेगी शिखर धवन की कमी, ये शानदार आंकड़े हैं गवाह

शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण हुए वर्ल्ड कप से बाहर

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक (412) रन बनाए थेधवन 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सबसे कामयाब बल्लेबाज थेधवन ने इस वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी 117 रन की मैच जिताऊ पारी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं। धवन को ये चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को खेले गए मैच में  अपनी शतकीय पारी के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर लगी थी। 

धवन की जगह टीम इंडिया ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल किया है। धवन की जगह केएल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं औऱ पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी।

टीम इंडिया को क्यों खलेगी धवन की कमी?

लेकिन इसके बावजूद क्यों माना जा रहा है कि धवन की चोट टीम इंडिया के लिए झटका है, और उनकी कमी बड़े मैचों में भारत को खल सकती है। 

इसकी वजह है आईसीसी टूर्नामेंट्स में शिखर धवन का जबर्दस्त रिकॉर्ड। दरअसल शिखर धवन के नाम आईसीसी टूर्नामेंट में 20 टूर्नामेंट में 65.15 के औसत से 1238 रन दर्ज हैं, जो वर्तमान भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है, विराट कोहली से भी ज्यादा।

यहीं नहीं 2015 वर्ल्ड कप में धवन ने दो शतकों की मदद से भारत की तरफ से सर्वाधिक 412 रन बनाए थे। यहीं नहीं वह 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी क्रमश: 363 और 338 रन बनाते हुए भारत के लिए सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे थे। 

धवन के नाम आईसीसी टूर्नामेंट्स में 6 शतक दर्ज हैं, जिनमें से 3 तो उन्होंने वर्ल्ड कप में बनाए हैं।

यही नहीं धवन ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंदों में 117 रन की जोरदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। 

अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले 33 वर्षीय धवन ने अब तक 130 वनडे मैचों में 44.91 के औसत और 93.99 स्ट्राइक रेट से 17 शतकों और 27 अर्धशतकों की मदद से 5480 रन बनाए हैं।

आईसीसी टूर्नामेंट्स में धवन के इन शानदार रिकॉर्ड्स को देखते हुए ये तय है कि टीम इंडिया को बड़े मुकाबलों में इस बल्लेबाज की कमी खलेगी। 

Open in app