IND vs NZ: धोनी सेमीफाइनल में जिस गेंद पर आउट हुए वह 'नो बॉल' थी! वायरल तस्वीरों से मचा बवाल

MS Dhoni: न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार पर खड़ा हुआ विवाद, वायरल तस्वीरों में दावा, धोनी जिस गेंद पर आउट हुए वह नो बॉल थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 11, 2019 10:29 AM2019-07-11T10:29:27+5:302019-07-11T10:29:27+5:30

ICC World Cup 2019: Was MS Dhoni out on a no ball in semi final against New Zealand | IND vs NZ: धोनी सेमीफाइनल में जिस गेंद पर आउट हुए वह 'नो बॉल' थी! वायरल तस्वीरों से मचा बवाल

एमएस धोनी सेमीफाइनल में जिस गेंद पर आउट हुए वह नो बॉल थी!

googleNewsNext
Highlightsएमएस धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 72 गेंदों में 50 रन की पारी खेलीधोनी ने रवींद्र जडेजा (77) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए जोड़े 117 रनधोनी जिस गेंद पर रन आउट हुए, वह गेंद नो बॉल थी, लेकिन अंपायर इस गलती को पकड़ नहीं पाए

भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 18 रन से चूक गई। रवींद्र जडेजा (77)  और एमएस धोनी (50) के अर्धशतकों के बावजूद टीम इंडिया 49.3 ओवरों में 221 रन पर सिमट गई और उसका तीसरी बार फाइनल खेलने का सपना अधूरा रह गया। 

भारतीय टीम की हार के बाद अब एक नया विवाद सामने आ रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों के मुताबिक, जिस गेंद पर एमएस धोनी रन आउट हुए वह नो बॉल थी। 

धोनी जिस गेंद पर आउट हुए वह थी 'नो बॉल'

जिस समय ये गेंद फेंकी गई उस समय 30 यार्ड के सर्किल के बाहर छह फील्डर ही थे, जबकि नियमों के मुताबिक तीसरे पावरप्ले, यानी 40-50वें ओवर के दौरान सर्किल के बाहर सिर्फ पांच ही फील्डर रह सकते हैं। लेकिन फील्डिंग की इस गलती को अंपायर नहीं पकड़ पाए। 

फैंस ने अंपायरों की इस गलती पर ट्विटर पर जमकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर ये गेंद नो बॉल होती, मैच का नतीजा बदल सकता था। हालांकि अगर ये गेंद नो बॉल होती तब भी नियमों के मुताबिक धोनी रन आउट होते। लेकिन कइयों का मानना है कि अगर अंपायर इस गेंद को नो बॉल दे देते तो एक तो टीम इंडिया को फ्री हिट मिल जाती और दूसरी धोनी तब शायद दूसरा रन लेने का खतरा नहीं उठाते।

इस घटना को लेकर फैंस ने ट्विटर पर अंपायरिंग के स्तर को लेकर जमकर लताड़ लगाई।






न्यूजीलैंड ने बारिश की वजह से दो दिन चले इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में रॉस टेलर (74) और केन विलियम्सन (67) के अर्धशतकों की मदद से 239/8 का स्कोर बनाया। 

इसके बाद महज रन के स्कोर पर ही भारत के तीन टॉप बल्लेबाजों रोहित शर्मा (1), विराट कोहली (1) और केएल राहुल (1) को आउट करते हुए न्यूजीलैंड ने मैच लगभग वहीं जीत लिया था, इसके बाद हालांकि रवींद्र जडेजा (77) और एमएस धोनी (50) ने सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़ते हुए उम्मीद जगाई, लेकिन अंत में भारतीय टीम लक्ष्य से 18 रन दूर 221 के स्कोर पर सिमट गई।

Open in app