CWC 2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद कोहली का बयान, 'यह रोहित की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी थी'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में खेली गई रोहित शर्मा की शतकीय पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया है

By भाषा | Published: June 6, 2019 03:19 PM2019-06-06T15:19:39+5:302019-06-06T15:19:39+5:30

ICC World Cup 2019: This is Rohit Sharma best ODI innings, says Virat Kohli | CWC 2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद कोहली का बयान, 'यह रोहित की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी थी'

रोहित शर्मा की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी को कोहली ने करार दिया सर्वश्रेष्ठ

googleNewsNext

साउथम्पटन, छह जून: विराट कोहली ने रोहित शर्मा को कई बड़े शतक लगाते हुए देखा है लेकिन भारतीय कप्तान का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में उनकी पारी वनडे क्रिकेट की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। इस प्रारूप में तीन दोहरे शतक बना चुके रोहित ने रोज बाउल की उछाल भरी पिच पर 23वां शतक जड़ा।

कोहली ने मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मेरे ख्याल से यह उनकी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी है। विश्व कप के पहले मैच में काफी दबाव रहता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बतौर बल्लेबाज मैं जानता हूं कि जब गेंद ऐसे उछाल ले रही हो तो अपना स्वाभाविक खेल दिखाना कितना मुश्किल है।’’ कोहली ने कहा कि रोहित की पारी की सबसे बड़ी खूबी थी कि उन्होंने अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल नहीं दिखाया और सब्र से खेला।

मेरी नजर में ये रोहित की सर्वश्रेष्ठ पारी थी: विराट कोहली

उन्होंने कहा,‘ कई बार बल्लेबाज यह भूल जाते हैं लेकिन वह संयम के साथ खेले। उन्होंने इतनी क्रिकेट खेली है कि हम उनसे इसी परिपक्वता की उम्मीद करते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैंने उनकी जितनी शानदार पारियां देखी है, मेरी नजर में यह सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि किसी भी मुकाम पर उनकी एकाग्रता टूटती नहीं दिखी।' 

कोहली ने कहा,‘‘दूसरे छोर से मैच पर उसका इस कदर नियंत्रण था कि साथी बल्लेबाज अपना स्वाभाविक खेल दिखा सके। रोहित ने इस तरह की पिच पर ऐसे गेंदबाजी आक्रमण के सामने शानदार पारी खेली। मेरी नजर में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।’’

‘कुल चा’ यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी शानदार गेंदबाजी की। चहल ने चार विकेट लिये और यादव ने रन रोके। कोहली ने कहा,‘‘यह बहुत बड़ा योगदान था। पिछली बार जब हम उनके खिलाफ खेले तो वे हमारे स्पिनरों के खिलाफ सहज नहीं थे। वे स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहे थे।’’

उन्होंने टीम के प्रदर्शन को पेशेवर करार देते हुए कहा,‘‘हम सभी ने पेशेवरपन दिखाया। इसमें रन कम बने जबकि वनडे क्रिकेट में आजकल काफी रन बन रहे हैं।’’

Open in app