वर्ल्ड कप 2019: सुरेश रैना ने की भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भविष्यवाणी, बताया कौन मारेगा 'बाजी'

Suresh Raina: स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना ने 16 जून को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है, जानिए रैना ने क्या कहा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 2, 2019 12:59 PM2019-06-02T12:59:07+5:302019-06-02T14:55:13+5:30

ICC World Cup 2019: Suresh Raina predicts result of India-Pakistan match | वर्ल्ड कप 2019: सुरेश रैना ने की भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भविष्यवाणी, बताया कौन मारेगा 'बाजी'

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 16 जून को होगी भिड़ंत

googleNewsNext
Highlightsसुरेश रैना ने की भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के परिणाम को लेकर भविष्यवाणीवर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैच खेला जाएगाभारतीय टीम अब तक पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारी है

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत भले ही हो चुकी है लेकिन  सबसे बहुप्रतीक्षित मैच का होना अभी बाकी है, जब 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। इन दोनों देशों के बीच जब भी मैच होता है तो दोनों देशों के लिए ये प्रतिष्ठा का प्रश्न बन जाता है। 

16 जून को खेले जाने वाले मैच को लेकर भी कुछ ऐसे ही उत्साह और जुनून की संभावनाएं हैं। हालांकि अभी इस मुकाबले में कई दिन बाकी हैं, लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना ने इस मैच को लेकर भविष्यवाणी की है।

रैना ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर की भविष्यवाणी

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सुरेश रैना ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान के मैच के बारे में सोच रहा होगा क्योंकि हमें अपने शुरुआती मैचों में अच्छा करने की जरूरत है और अगर हम उन मैचों को जीत पाए तो मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान के मैच को लेकर कोई समस्या होगी।'

रैना ने कहा कि लेकिन अगर हम अपने शुरुआती कुछ मैच हार जाते हैं तो मैं कह सकता हूं कि पाकिस्तान मैच के लिए हमारे ऊपर दबाव होगा, 'लेकिन अगर हम पहले तीनों मैच जीत जाते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हमारा रिकॉर्ड टूटेगा और पाकिस्तान हमें हरा पाएगा।'

भारत और पाकिस्तान के बीच 1992 से अब तक छह वर्ल्ड कप मुकाबले हुए हैं, और इनमें से हर बार भारत ने ही जीत हासिल की है। पाकिस्तान की टीम अब तक वर्ल्ड कप में भारत को कभी भी मात नहीं दे पाई है। वर्ल्ड कप में हुई आखिरी भिड़ंत में भारत ने 2015 में ऐडिलेड में पाकिस्तान को 76 रन से मात दी थी। 

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले वॉर्म-अप मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट से शिकस्त मिली थी, लेकिन इसके बाद उसने वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 95 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी। 

पाकिस्तानी टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू कर चुकी है और उसे अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से जोरदार शिकस्त मिली। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा। 

Open in app