CWC 2019: शिखर धवन को 'हेयरलाइन फ्रैक्चर', अभी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं, पर ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्टर की पुष्टि हुई है, उन्हें अगले एक हफ्ते तक इंग्लैंड में ही निगरानी में रखा जाएगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 12, 2019 09:12 AM2019-06-12T09:12:51+5:302019-06-12T09:12:51+5:30

ICC World Cup 2019: Shikhar Dhawan under observation, Rishabh Pant to join Team India in England | CWC 2019: शिखर धवन को 'हेयरलाइन फ्रैक्चर', अभी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं, पर ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया

शिखर धवन की चोट की एक हफ्ते तक इंग्लैंड में निगरानी की जाएगी

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन की चोट की स्थिति की एक हफ्ते तक निगरानी की जाएगी रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़ने को कहा गया हैधवन चोट के कारण 13 को न्यूजीलैंड और 16 को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल जाएंगे

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगने के बाद इंग्लैंड में एक हफ्ते तक निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही टीम मैनेजमेंट ने चोट के अंतिम आकलन तक धवन की जगह किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान न करने का भी फैसला किया है।  

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, धवन की आखिरी रिपोर्ट में हेयरलाइन फ्रैक्टर की पुष्टि हुई है। 

धवन की स्थिति पर नजर रख रहा है बीसीसीआई

बीसीसीआई ने मंगलवार रात किए गए ट्वीट में धवन की चोट को लेकर जानकारी देते हुए कहा, 'टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन वर्तमान में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। टीम मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि धवन इंग्लैंड में ही रहेंगे और उनकी स्थिति की निगरानी की जाएगी।' 


टीम मैनेजमेंट का उद्देश्य धवन को पूरी फिटनेस हासिल करने का मौका देना है क्योंकि वे अपने इस स्टार खिलाड़ी को वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के दौरान खोना नहीं चाहते हैं। अगर एक हफ्ते के अंदर धवन की स्थिति में सुधार दिखता है तो वह पूरी तरह से फिट होने पर टीम में आसानी से वापसी कर लेंगे। 

ऋषभ पंत को भेजा गया इंग्लैंड!

धवन के फिट न होने की स्थिति में ऋषभ पंत को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को जल्द से जल्द इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़ने के लिए कहा गया है, हालांकि बोर्ड ने धवन की जगह लेने वाले खिलाड़ी के तौर पर पंत के नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान न करने का फैसला किया है, क्योंकि उसे उम्मीद है कि धवन अगले एक हफ्ते में फिट हो जाएंगे। 

शिखर धवन 13 जून (गुरुवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल पाएंगे। 

शिखर धवन रविवार को टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के हीरो थे और 109 गेंदों में 117 रन की जोरदार पारी खेली थी। धवन को इसी मैच के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनके रिकॉर्ड को देखत हुए शिखर धवन का बाहर होना टीम इंडिया के लिए करारा झटका होगा।

Open in app