World Cup 2019: टीम इंडिया को झटका, शिखर धवन अंगूठे की चोट की वजह से हुए बाहर

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन अंगूठे की चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं, ऋषभ पंत कवर के तौर पर मौजूद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 19, 2019 04:30 PM2019-06-19T16:30:47+5:302019-06-19T18:13:04+5:30

ICC World Cup 2019: Shikhar Dhawan ruled out with thumb injury, reports | World Cup 2019: टीम इंडिया को झटका, शिखर धवन अंगूठे की चोट की वजह से हुए बाहर

शिखर धवन चोट की वजह से हुए वर्ल्ड कप से बाहर

googleNewsNext

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन बाएं हाथ के अंगूठे की चोट की वजह से आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो गए हैं। धवन को शुरुआत में पहले 10 दिनों के लिए आराम दिया गया था, लेकिन उनके समय पर इस चोट से न उबर पाने के बाद अब उन्हें स्वदेश लौटना होगा।

बीसीसीआई के आधिकारिक बयान के मुताबिक, शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल करने के लिए आईसीसी से आधिकारिक निवेदन किया गया है।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है, 'शिखर धवन को बाएं हाथ के पहले मेटाकार्पल में फ्रैक्चर का पता चला है, जो उन्हें 5 जून 2019 (9 जून) को ओवल में टीम के पहले मैच (दूसरे मैच) बनाम ऑस्ट्रेलिया के दौरान एक गेंद से चोट लगने के बाद हुआ।'




बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, 'कई विशेषज्ञों की राय का पालन करते हुए, वह जुलाई के मध्य तक निगारानी में रहेंगे और इसलिए वर्ल्ड कप 2019 के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।'
 
शिखर धवन को ये चोट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 117 गेंदों की 109 रन की तूफानी पारी के दौरान पैट कमिंस की एक उठती हुई गेंद अंगूठे पर लगने से लगी थी। बाद में हुए स्कैन में धवन के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी। इस चोट की वजह से धवन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में टीम इंडिया की हिस्सा नहीं थे। 

ऋषभ पंत लेंगे शिखर धवन की जगह

शिखर धवन के कवर के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और भारत की 15 सदस्यीय टीम में वह इस स्टार ओपनर की जगह लेंगे। हालांकि अभी ये कह पाना मुश्किल है कि पंत को कब अपने वर्ल्ड कप डेब्यू का मौका मिलेगा।

लेकिन भारत की शुरुआती 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद अब ये 21 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज धवन की चोट की वजह से आखिरकार टीम में शामिल हो गया है और उन्हें वर्ल्ड कप में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने इससे पहले कहा था कि टीम मैनेजमेंट ओपनर शिखर धवन को बाहर नहीं करना चाहती और उनकी स्थिति का आकलन करना चाहती है।

बांगड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा था, 'हम शिखर की स्थिति पर फैसला करने के लिए कम से कम 10-12 दिनों का समय लेंगे। हम इतने कीमती खिलाड़ी को खोना नहीं चाहते हैं।'

Open in app