World Cup 2019: शाकिब अल हसन ने इस मामले में धोनी-युवराज को छोड़ा पीछे, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 124 रनों की पारी

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रनों का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने इस बड़े लक्ष्य को 51 गेंद शेष रहते ही तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

By सुमित राय | Published: June 18, 2019 02:49 PM2019-06-18T14:49:03+5:302019-06-18T14:49:03+5:30

ICC World Cup 2019: Shakib Al Hasan won 20th Man of the Match in 202nd Match | World Cup 2019: शाकिब अल हसन ने इस मामले में धोनी-युवराज को छोड़ा पीछे, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 124 रनों की पारी

शाकिब ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 124 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए थे।

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 23वें मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया।शाकिब अल हसन ने 99 गेंदों में 16 चौके की मदद से नाबाद 124 रनों की पारी खेली।शाकिब को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

शाकिब अल हसन (नाबाद 124) और लिटन दास (नाबाद 94) की धमाकेदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रनों का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने इस बड़े लक्ष्य को 51 गेंद शेष रहते ही तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

बांग्लादेश की इस बड़ी जीत के हीरो रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन रहे, जिन्होंने 99 गेंदों में 16 चौके की मदद से नाबाद 124 रनों की पारी खेली। शतकीय पारी खेलने के अलावा शाकिब ने 2 विकेट भी अपने नाम किए। शाकिब के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

इसके साथ शाकिब अल हसन ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में धोनी और युवराज को पीछे छोड़ दिया। शाकिब का वनडे क्रिकेट में यह 20वां मैन ऑफ द मैच का खिताब है, जो उन्होंने अपने 202वें मैच में हासिल किया। वहीं एमएस धोनी ने अब तक खेले 344 मैचों में 21 मैन ऑफ द मैच खिताब जीता है, जबकि युवराज ने अपने करियर में खेले 304 वनडे में 27 मैन ऑफ द खिताब अपने नाम किया था।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के पास है। सचिन ने 463 मैचों में 62 मैन ऑफ द मैच खिताब जीते थे, जबकि सनथ जयसूर्या ने 445 मैचों में 48 मैन ऑफ द मैच खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है और उन्होंने अब तक खेले 230 मैचों में 32 मैन ऑफ मैच अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Open in app