World Cup: शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कपिल देव-युवराज की बराबरी पर पहुंचे

शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने साउथैम्पटन के रोज बाउल में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: June 25, 2019 11:06 AM2019-06-25T11:06:26+5:302019-06-25T11:43:18+5:30

ICC World Cup 2019: Shakib Al Hasan equals Kapil Dev and Yuvraj Singh’s World Record | World Cup: शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, कपिल देव-युवराज की बराबरी पर पहुंचे

World Cup: शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

googleNewsNext
Highlightsशाकिब ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी के दौरान 51 रन बनाए।शाकिब ने बल्लेबाजी के बाद गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए।अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद शाकिब ने आईसीसी वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया।

शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने साउथैम्पटन के रोज बाउल में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। शाकिब ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी के दौरान 51 रन बनाने के बाद गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।

युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी

अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद शाकिब ने आईसीसी वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया और युवराज सिंह के अलावा कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। शाकिब दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में एक मैच में अर्धशतक लगाने के साथ ही 5 विकेट भी लिए हैं। उन्‍होंने भारत के युवराज सिंह की बराबरी की, जिन्‍होंने 2011 वर्ल्‍ड कप में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। युवी ने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे और 31 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी

इसके साथ ही शाकिब ने एक वर्ल्ड कप में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है और वह ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।  शाकिब अल हसन ने वर्ल्‍ड कप में शतक लगाने और 5 विकेट लेने के मामले में कपिल देव और युवराज सिंह‍ की बराबरी की। कपिल ने 1983 और युवराज ने 2011 वर्ल्‍ड कप में शतक लगाने के साथ ही 5 विकेट भी लिए थे। शाकिब ने इस वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड और वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ शतक जमाए थे।

वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे किए

वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब ने इसके अलावा भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह आईसीसी वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। बांग्लादेश की ओर से ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं। अब वर्ल्ड कप में (27 मैच) में 1016 रन उनके नाम हैं।

1000 रन और 30 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर

वर्ल्ड कप में 1000 रन के साथ 25 या 25 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन सनथ जयसूर्या के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। 1132 खिलाड़ियों ने अभी तक वर्ल्ड कप खेला है। इसमें से शाकिब अल हसन इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में 1000 रन और 30 विकेट झटके हैं।

शाकिब उल हसन और मुश्फिकुर रहीम की जोड़ी बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास में पहली ऐसी जोड़ी बन गई है जिसने 3000 रन पूरे किए हैं।

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से हराया

बांग्लादेश के लिए इस टूर्नमेंट में नंबर 3 पर बैटिंग कर रहे शाकिब ने इस मैच में 69 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने एकमात्र चौके की मदद से अपने 51 रन बनाए। इसके बाद 10 ओवर के कोटे में उन्होंने 29 रन देकर 5 विकेट भी अपने नाम किए। शाकिब के इस शानदार खेल की बदौलत बांग्लादेश ने अफगान टीम के सामने 263 रन का लक्ष्य रखा और बांग्लादेश ने 62 रन से अपनी जीत दर्ज की।

Open in app