CWC 2019: पाक कप्तान सरफराज अहमद की चेतावनी, कहा, 'भारत के खिलाफ मैच से पहले फील्डिंग में सुधार जरूरी'

Sarfaraz Ahmed: ऑस्ट्रेलिया के हाथों 41 रन से मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने अपनी टीम को फील्डिंग में सुधार की चेतावनी दी है

By भाषा | Published: June 13, 2019 02:06 PM2019-06-13T14:06:40+5:302019-06-13T15:22:12+5:30

ICC World Cup 2019: Sarfaraz Ahmed warns Pakistan must improve their fielding standards ahead of India clash | CWC 2019: पाक कप्तान सरफराज अहमद की चेतावनी, कहा, 'भारत के खिलाफ मैच से पहले फील्डिंग में सुधार जरूरी'

सरफराज अहमद ने दी पाकिस्तानी टीम को फील्डिंग में सुधार की चेतावनी

googleNewsNext

टॉन्टन, 13 जून: पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लचर क्षेत्ररक्षण के बाद अपने साथियों से भारत के खिलाफ होने वाले विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच से पूर्व इस विभाग में सुधार करने के लिये कहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान केवल 266 रन ही बना पाया और उसे 41 से हार का सामना करना पड़ा।

सरफराज ने बुधवार को मैच के बाद कहा, 'हमने सभी विभागों में कई गलतियां की। मैं अपने क्षेत्ररक्षण से काफी निराश हूं। यह उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। भारत के खिलाफ खेलने से पहले हमें इसमें सुधार के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत के खिलाफ कोई बहाना नहीं चल सकता।' 

पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराया था क्योंकि इयोन मोर्गन की टीम का क्षेत्ररक्षण खराब रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि भूमिकाएं बदल गयी तथा पाकिस्तान को कैच टपकाने, लचर क्षेत्ररक्षण और ओवरथ्रो की वजह से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिये हालांकि मैच में कुछ सकारात्मक पक्ष भी रहे जिनमें मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी भी है जिन्होंने 30 रन देकर पांच विकेट लिये।

सरफराज ने कहा, 'अगर आप मैच के सकारात्मक पक्षों पर बात करेंगे तो वह मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी रही। यह अगले मैच से पहले हमारे लिये काफी अहम है। वह विश्वस्तरीय गेंदबाज है। जब वह गेंद स्विंग कराता है तो फिर उसे खेलना मुश्किल होता है। जब सीम और स्विंग की परिस्थितियां होती हैं तो वह और मुश्किलें पैदा करता है।'

Open in app