ICC World Cup 2019: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज बोले- भारत से विश्व कप में पहली बार नहीं हारे, चलता है...

ICC World Cup 2019: पाकिस्तान ने अभी तक पांच में से एक ही मैच जीता है लेकिन भारत से 89 रन से मिली हार के बाद उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। 

By भाषा | Published: June 22, 2019 09:05 PM2019-06-22T21:05:06+5:302019-06-22T21:05:06+5:30

ICC World Cup 2019: Sarfaraz Ahmed says 'everything is fine' after loss against India, vows to bounce back | ICC World Cup 2019: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज बोले- भारत से विश्व कप में पहली बार नहीं हारे, चलता है...

ICC World Cup 2019: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज बोले- भारत से विश्व कप में पहली बार नहीं हारे, चलता है...

googleNewsNext

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली हार से चिंतित नहीं है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को अच्छे प्रदर्शन का यकीन है। पाकिस्तान ने अभी तक पांच में से एक ही मैच जीता है लेकिन भारत से 89 रन से मिली हार के बाद उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। 

सरफराज ने कहा कि वह पहली बार विश्व कप में भारत से नहीं हारे है और यह सब चलता है। उन्होंने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा , ‘‘भारत के खिलाफ मैच के बाद से भी सब कुछ ठीक है। मनोवैज्ञानिक रूप में भारत के खिलाफ हारने से पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव पड़ता है। लोगों को लगता है कि हम हार गए लेकिन हम विश्व कप में पहली बार हम भारत से नहीं हारे। यह सब चलता है। उम्मीद है कि हम वापसी करेंगे।’’ 

भारत से हारने के एक सप्ताह बाद पाकिस्तानी टीम यह मैच खेलेगी। सरफराज ने कहा, ‘‘भारत से मिली हार हमारे लिये कठिन थी लेकिन मैच के बाद हमने अपने खिलाड़ियों को दो दिन का आराम दिया। उसके बाद से हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। हम मैच दर मैच फोकस कर रहे हैं और उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका को हरायेंगे। अभी हमारे लिये दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।’’

Open in app