शिखर धवन बोले- रोहित मेरी पत्नी नहीं, जो टच में रहूं

आईपीएल में धवन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। जब उनसे पूछा गया कि वह वर्ल्ड कप से पहले अपने ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा से टच में रहे हैं या नहीं? तो...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 15, 2019 01:40 PM2019-05-15T13:40:07+5:302019-05-15T14:15:43+5:30

ICC World Cup 2019: Rohit Sharma Is Not My Wife Said Team India Opner Shikhar Dhawan | शिखर धवन बोले- रोहित मेरी पत्नी नहीं, जो टच में रहूं

शिखर धवन बोले- रोहित मेरी पत्नी नहीं, जो टच में रहूं

googleNewsNext
Highlights30 मई से होने जा रही विश्व कप-2019 की शुरुआत।शिखर धवन और रोहित शर्मा भारत की ओर से सलामी जोड़ी।शानदार फॉर्म में रोहित-शिखर।

विश्व कप-2019 की शुरुआत 30 मई से होने जा रही है। टीम इंडिया में सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा शामिल हैं। इस जोड़ी ने भारत को बीते कुछ सालों से शानदार शुरुआत दिलाई है।

आईपीएल में धवन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। जब उनसे पूछा गया कि वह वर्ल्ड कप से पहले अपने ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा से टच में रहे हैं या नहीं? तो, धवन ने कहा, "रोहित मेरी पत्नी नहीं है, जो मैं हमेशा उनसे बात करता रहूं। बात करने से कुछ या नहीं होगा, हम सालों से साथ खेलते आ रहे हैं और इस वजह से हमें एक-दूसरे को समझने की जरूरत नहीं।"

रोहित का प्रदर्शन: रोहित शर्मा 27 टेस्ट की 47 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 1585 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 206 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 31 बार नाबाद रहते हुए रोहित 8010 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 22 शतक, 3 दोहरे शतक और 41 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 के 94 मुकाबलों में वह 2331 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

धवन का प्रदर्शन: शिखर धवन 34 टेस्ट की 58 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 2315 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक, 5 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 128 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 7 बार नाबाद रहते हुए धवन 5355 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में धवन 16 सेंचुरी और 27 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 50 मुकाबलों में शिखर 9 अर्धशतक की मदद से 1310 रन बना चुके हैं।

Open in app