ICC World Cup 2019: चोटिल शिखर धवन के कवर के रूप में टीम इंडिया से जु़ड़ेंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटिल शिखर धवन के कवर के तौर पर इंग्लैंड भेजा गया है

By भाषा | Published: June 12, 2019 12:44 PM2019-06-12T12:44:48+5:302019-06-12T12:44:48+5:30

ICC World Cup 2019: Rishabh Pant to join team india as standby for Shikhar Dhawan | ICC World Cup 2019: चोटिल शिखर धवन के कवर के रूप में टीम इंडिया से जु़ड़ेंगे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को मिल सकता है वर्ल्ड कप डेब्यू का मौका?

googleNewsNext

नॉटिंघम, 12 जून: युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटिल शिखर धवन के कवर के रूप में भारत की विश्व कप टीम से जोड़ा गया है। पंत का मूल टीम में नहीं चुना जाना चर्चा का विषय रहा था क्योंकि वह पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में थे। वह बुधवार को यहां पहुंचेंगे।

वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से एक दिन पहले यहां पहुंच रहे हैं लेकिन जब तक टीम प्रबंधन धवन की बाकी टूर्नामेंट में उपलब्धता को लेकर अंतिम फैसला नहीं करता तब तक पंत को उनके बदले 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है।

इंग्लैंड दौरे पर आये बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'टीम प्रबंधन के आग्रह पर ऋषभ पंत को कवर के तौर पर भारत से बुलाया गया है।' 

पंत ने पिछले एक साल में प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शतक भी लगाये। सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने धवन के फिट नहीं हो पाने पर उनकी जगह पंत को टीम में शामिल करने की वकालत की थी। धवन बायें हाथ के अंगूठे में चोट के कारण तीन मैचों से बाहर हो चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान चोटिल हो गये थे। 

बीसीसीआई ने मंगलवार रात किए गए ट्वीट में धवन की चोट को लेकर जानकारी देते हुए कहा, 'टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन वर्तमान में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। टीम मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि धवन इंग्लैंड में ही रहेंगे और उनकी स्थिति की निगरानी की जाएगी।' 

Open in app