ICC World Cup 2019: फैंस के लिए खुशखबरी, विश्व कप से पहले ही फिट हो जाएगा ये खिलाड़ी

आईपीएल सीजन-12 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले कागिसो रबाडा ने 12 मैचों में कुल 282 गेंदें फेंकी थीं। इस दौरान रबाडा को कुल 25 सफलता हाथ लगी। रबाडा इस सीजन सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 15, 2019 02:02 PM2019-05-15T14:02:44+5:302019-05-15T14:02:44+5:30

ICC World Cup 2019: Rabada, Steyn on track to full recovery before World Cup | ICC World Cup 2019: फैंस के लिए खुशखबरी, विश्व कप से पहले ही फिट हो जाएगा ये खिलाड़ी

ICC World Cup 2019: फैंस के लिए खुशखबरी, विश्व कप से पहले ही फिट हो जाएगा ये खिलाड़ी

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने विश्वास जताया है कि तेज गेंदबाज डेल स्टेन और कागिसो रबाडा इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच से पूर्व ठीक हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका को 30 मई को मेजबान इंग्लैंड से पहला मैच खेलना है। स्टेन और रबाडा दोनों को चोट के कारण आईपीएल बीच में छोड़ना पड़ा था लेकिन रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिये शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट लिये थे। 

गिब्सन ने कहा, ‘‘रबाडा और डेल दोनों को फिटनेस समस्या थी, लेकिन अब वे तेजी से फिट हो रहे हैं। आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी भी फिट हैं। हम सब अलग अलग थे लेकिन अब पूरी टीम एक है और बहुत अच्छा लग रहा है। हमने कल साथ में खाना खाया और विश्व कप की तैयारी शुरू की।’’

आईपीएल सीजन-12 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले कागिसो रबाडा ने 12 मैचों में कुल 282 गेंदें फेंकी थीं। इस दौरान रबाडा को कुल 25 सफलता हाथ लगी। रबाडा इस सीजन सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे।

वहीं डेल स्टेन के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट में 3.25 की इकॉनमी के साथ 439 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 125 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट बॉलर 196 शिकार कर चुका है। बात अगर 44 टी20 की करें, तो स्टेन 61 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।

Open in app