ICC World Cup 2019 Points Table: 45 लीग मैचों का सफर खत्म, जानिए पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम रही कहां

ICC World Cup 2019 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 45 लीग मैचों का दौर खत्म होने के बाद कौन सी टीम रही कहां, जानिए पूरी लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 7, 2019 12:54 PM2019-07-07T12:54:43+5:302019-07-07T12:54:43+5:30

ICC World Cup 2019 Points Table, Team Standings, updated after IND vs SL, AUS vs SA match | ICC World Cup 2019 Points Table: 45 लीग मैचों का सफर खत्म, जानिए पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम रही कहां

भारतीय टीम रही आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर

googleNewsNext
Highlightsआईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 45 लीग मैचों का सफर खत्म होने के बाद भारत रहा टॉप परसेमीफाइनल में पहुंची चार टीमें, भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर रहा, अफगानिस्तान रहा आखिरी पायदान पर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लीग मैचों का दौर शनिवार को खत्म हो गया। शनिवार को खेले गए आखिरी दो लीग मैचों में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया जबकि ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका से 10 रन से शिकस्त मिली। 

वैसे तो इन मैचों से पहले ही सेमीफाइनल की चारों टीमों के नाम तय हो गए थे, लेकिन इन दोनों मैचों के परिणामों ने सेमीफाइनल लाइन अप तय कर दी है। 

ICC वर्ल्ड कप 2019, पॉइंट्स टेबल: लीग मैचों के बाद कौन सी टीम रही कहां

आईसीसी वर्ल्ड कप में 45 लीग मैच खेले गए और भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की समेत चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। 

अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हराकर भारत आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से हारकर दूसरे स्थान पर रहा, मेजबान इंग्लैंड तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर रहा। इन चारों टीमों ने ही सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 

अब पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को भारत का सामना न्यूजीलैंड से मैनचेस्टर से होगा, इसके बाद 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें बर्मिंघम में दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों पॉइंट्स टेबल में रही कहां

1.भारतीय टीम रही पहले नंबर पर: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में लीग चरण के बाद भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही। भारत ने इस वर्ल्ड कप में 9 में से 7 मैच जीते, एक हारा और जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश में धुला, वह 15 अंकों के साथ पहले नंबर पर रहा। 

भारत को सिर्फ इंग्लैंड से शिकस्त मिली। भारतीय टीम का सामना पहले सेमीफाइनल में 9 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा।

2.ऑस्ट्रेलिया रहा दूसरे नंबर रहा: ऑस्ट्रेलिया 9 मैचों में 7 जीत और दो हार और 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। 

ऑस्ट्रेलिया को लीग चरण में भारत और दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त मिली। अब दूसरे सेमीफाइनल में उसका सामना इंग्लैंड से होगा। 

3.इंग्लैंड की टीम रही तीसरे स्थान पर: मेजबान इंग्लैंड की टीम 9 मैचों में 6 जीत, 3 हार और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही। 

इंग्लैंड को पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली। अब उसका सामना दूसरे सेमीफाइनल में 11 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से होगा। 

4.न्यूजीलैंड की टीम रही चौथे स्थान पर: न्यूजीलैंड की टीम 9 मैचों में 5 जीत, तीन हार और भारत के खिलाफ मैच बारिश में धुलने के बाद 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। 

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से शिकस्त मिली। अब सेमीफाइनल में उसका सामना 9 जुलाई को भारत से होगा।

सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली टीमें रहीं कहां

5.पाकिस्तान रहा पांचवें नंबर पर: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ में आखिर तक बने रहने वाला पाकिस्तान 9 मैचों में 5 जीत, 3 हार और श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश में धुलने के बाद 11 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहा। 

पाकिस्तान को वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और भारत से शिकस्त मिली। वह नेट रन रेट में न्यूजीलैंड से पिछड़कर सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहा।

6.श्रीलंका की टीम छठे नंबर पर रही: श्रीलंका की टीम 9 मैचों में 3 जीत, 4 हार और दो मैच (पाकिस्तान, बांग्लादेश) बारिश में धुलने के बाद 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहा। 

श्रीलंका को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत से शिकस्त मिली। श्रीलंकाई टीम अंतिम-चार में जगह नहीं बना सकी।

7.दक्षिण अफ्रीका रहा सातवें स्थान पर: दक्षिण अफ्रीका का अभियान निराशाजनक रहा और वह 9 मैचों में 3 जीत और 5 हार और एक मैच (वेस्टइंडीज) बारिश में धुलने के बाद 7 अंकों समेत सातवें स्थान पर रहा।

दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड, बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान से शिकस्त मिली। वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहा।

8.बांग्लादेश की टीम आठवें नंबर पर रही: अपने खेल से सबको प्रभावित करने वाली बांग्लादेशी टीम 9 मैचों में 3 जीत, 5 हार और एक मैच (श्रीलंका) बारिश में धुलने के बाद 7 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहा। 

बांग्लादेश को न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान से शिकस्त मिली। वह सेमीफाइनल से काफी दूर रह गया।

9.वेस्टइंडीज की टीम नौवें स्थान पर रही: इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम 9 मैचों में 2 जीत और 6 हार और एक मैच (दक्षिण अफ्रीका) बारिश में धुलने और 5 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहा। 

विंडीज टीम को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, भारत और श्रीलंका से शिकस्त मिली। विंडीज टीम भी सेमीफाइनल की रेस में काफी पीछे रह गई।

10.अफगानिस्तान की टीम आखिरी पायदान पर रही: अफगानिस्तान की टीम 9 मैचों में से अपने सभी मैच हारते हुए आखिरा पायदान पर रही। सेमीफाइनल अफगानिस्तान के लिए सपना ही रह गया।  

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

भारत9710115+0.809
ऑस्ट्रेलिया9720014+0.868
इंग्लैंड9630012+1.152
न्यूजीलैंड9530111+0.175
पाकिस्तान9530111-0.430  
श्रीलंका934028-0.919 
दक्षिण अफ्रीका935017-0.030 
बांग्लादेश935017-0.410
वेस्टइंडीज926015-0.225
अफगानिस्तान909000-1.322
Open in app