ICC World Cup 2019: IND-NZ मैच बारिश से रद्द, जानिए 18 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल, टॉप-5 बल्लेबाज, गेंदबाज

ICC World Cup 2019 Points Table: भारत-न्यूजीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा, जानिए 18 मैचों के बाद कौन सी टीम है पॉइंट्स टेबल में कहां

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 14, 2019 10:33 AM2019-06-14T10:33:25+5:302019-06-14T10:36:22+5:30

ICC World Cup 2019 Points Table: Highest run scorer, Highest wicket takers list, updated after India vs New Zealand match | ICC World Cup 2019: IND-NZ मैच बारिश से रद्द, जानिए 18 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल, टॉप-5 बल्लेबाज, गेंदबाज

भारत-न्यूजीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा

googleNewsNext

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में गुरुवार को खेला गया भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। ये इस वर्ल्ड कप का चौथा मैच है, जो बारिश की वजह से रद्द हुआ है। 

वर्ल्ड कप 2019 का 18वां मैच बारिश में धुलने की वजह से पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव नहीं आया है।

पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

अब तक हुए 18 मैचों के बाद न्यूजीलैंड की टीम 4 मैचों में 3 जीत और कुल 7 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। वहीं टीम इंडिया 3 मैचों में दो जीत और 5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैचों में 3 जीत और 6 अंकों के साथ दूसरे, इंग्लैंड 3 मैचों में दो जीत के साथ चौथे, श्रीलंका 4 मैचों में एक जीत के साथ पांचवें, वस्टइंडीज छठे, बांग्लादेश सातवें, पाकिस्तान आठवें, दक्षिण अफ्रीका नौवें और अफगानिस्तान आखिरी पायदान पर है।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

न्यूजीलैैंड430017+2.163
ऑस्ट्रेलिया431006+0.570
भारत320015+0.539
इंग्लैंड321004+1.307
श्रीलंका411024-1.517    
वेस्टइंडीज311013+2.054   
बांग्लादेश412013-0.714  
पाकिस्तान412013-1.796
दक्षिण अफ्रीका403011-0.952
अफगानिस्तान303000-1.493

टॉप-4 टीमें कैसे पहुंचेंगी सेमीफाइनल में 

राउंड रॉबिन लीग के आधार पर खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में सभी 10 टीमें एकदूसरे के खिलाफ लीग चरण के दौरान कम से कम एक मैच खेलेंगी। इसमें विजेता टीम को दो अंक, कोई परिणाम नहीं या टाई की स्थिति में एक अंक और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। 6 जुलाई को लीग चरण खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुचेंगी। अगर दो टीमों के अंक बराबर रहते हैं तो फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा।

ICC World Cup 2019: जानिए सबसे कामयाब बल्लेबाज और गेंदबाज

ICC World Cup 2019: टॉप-5 बल्लेबाज

1.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-260 रन
2.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-255 रन
3.जेसन रॉय (इंग्लैंड)-215 रन
4.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-190 रन
5.जोस बटलर (ऑस्ट्रेलिया)-185 रन

ICC World Cup 2019: टॉप-5 गेंदबाज

1.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-10 विकेट
2.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-9 विकेट
3.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-9 विकेट
4.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-8 विकेट
5.मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)-7 विकेट

Open in app