ICC World Cup 2019, PAK vs AFG: पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीता मैच, अब भारत के लिए पड़ोसी मुल्क करेगा दुआ

ICC World Cup 2019, PAK vs AFG: पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की इंग्लैंड पर जीत की कामना करनी होगी। वहीं खुद भी बांग्लादेश को मात देनी होगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 29, 2019 10:31 PM2019-06-29T22:31:34+5:302019-06-29T22:33:01+5:30

ICC World Cup 2019, PAK vs AFG: Pakistan won by 3 wkts | ICC World Cup 2019, PAK vs AFG: पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीता मैच, अब भारत के लिए पड़ोसी मुल्क करेगा दुआ

ICC World Cup 2019, PAK vs AFG: पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीता मैच, अब भारत के लिए पड़ोसी मुल्क करेगा दुआ

googleNewsNext

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 36वें मुकाबले में 29 जून को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखा है। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की इंग्लैंड पर जीत की कामना करनी होगी। वहीं खुद भी बांग्लादेश को मात देनी होगी।

शाहीन को चार सफलता, अफगानिस्तान ने बनाए 227 रन: युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की लगातार दूसरे मैच में कहर बरपाती गेंदबाजी से पाकिस्तान अफगानिस्तान को नौ विकेट पर 227 रन पर रोकने में सफल रहा। अफगानिस्तान के सात बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। उसकी तरफ से दो बल्लेबाजों अशगर अफगान और नजीबुल्लाह जादरान ने 42-42 रन बनाए। शाहीन ने 47 रन देकर चार विकेट लिये। वहाब रियाज (29 रन देकर दो) और इमाद वसीम (48 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिए। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 रन देकर तीन विकेट लेने वाले 19 वर्षीय तेज गेंदबाज शाहीन ने पांचवें ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान गुलबदीन नाइब (15) और हशमुतुल्लाह शाहिदी (शून्य) को आउट करके स्कोर दो विकेट पर 57 रन कर दिया। 

दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह (43 गेंदों पर 35 रन) फिर से क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाये। बायें हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की गेंद पर उन्होंने मिडविकेट पर आसान कैच दिया, जिससे स्कोर तीन विकेट पर 57 रन हो गया। 

असगर अफगान और इकराम अली खिल (24) ने चौथे विकेट के लिये 64 रन जोड़े, लेकिन इन दोनों के लगातार ओवरों में चार रन के अंदर पवेलियन लौटने से अफगानिस्तान फिर से संकट में पड़ गया। शादाब खान ने गेंद को फ्लाइट देकर अशगर को अपने जाल में फंसाकर बोल्ड किया जबकि इकराम ने लंब शॉट खेलने के प्रयास में लांग आन पर आसान कैच दिया। 

मोहम्मद नबी (16) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वहाब रियाज की शार्ट पिच गेंद पर पुल करके उन्होंने अपना विकेट इनाम में दिया। मोहम्मद आमिर ने फाइन लेग पर बेहतरीन कैच लिया। नजीबुल्लाह अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वह भी शाहीन की गेंद विकेटों पर खेलकर अच्छी शुरुआत को अर्धशतक में नहीं बदल पाये। समीउल्लाह शिनवारी 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

इमाद वसीम की शानदार पारी, पाकिस्तान ने जीता मैच: लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर फखर जमां (0) पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम और इमाम उल हक ने 72 रन की साझेदारी कर टीम को पटरी पर ला दिया।

इमाम 36 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बाबर आजम ने 51 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज जब आउट हुए, तो पाकिस्तान का स्कोर 81 रन पर 3 विकेट था। इसके बाद हारिस सोहेल ने 18, जबकि इमाद वसीम ने नाबाद 49 रन जोड़ टीम को 3 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी को 2-2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा राशिद खान ने 1 विकेट झटका।

Open in app