ICC World Cup 2019, NZ vs PAK, Predicted Playing XI: दोनों टीमों में हो सकते हैं ये फेरबदल, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

ICC WorldCup 2019, NZ vs PAK, Playing XI: अंकतालिका पर नजर डालें, तो न्यूजीलैंड 6 में से 5 मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान 6 में से महज 2 मुकाबले अपने नाम कर सातवें पायदान पर। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 26, 2019 10:55 AM2019-06-26T10:55:53+5:302019-06-26T10:56:30+5:30

ICC World Cup 2019 New Zealand vs Pakistan team Playing XI prediction, match preview, analysis pak vs nz match preview | ICC World Cup 2019, NZ vs PAK, Predicted Playing XI: दोनों टीमों में हो सकते हैं ये फेरबदल, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup 2019, NZ vs PAK, Predicted Playing XI: दोनों टीमों में हो सकते हैं ये फेरबदल, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

googleNewsNext

न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में 26 जून को विश्व कप-2019 का 33वां मैच खेला जाना है। पाकिस्तान के लिए ये मैच ‘करो या मरो’ का है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 106 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 54 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है, जबकि 48 मुकाबले न्यूजीलैंड के पक्ष में रहे हैं। वहीं 1 टाई और 3 बेनतीजा भी रहे। अंकतालिका पर नजर डालें, तो न्यूजीलैंड 6 में से 5 मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान 6 में से महज 2 मुकाबले अपने नाम कर सातवें पायदान पर। 

चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हारने के बाद जबर्दस्त आलोचना झेल रही पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग बड़ी कमजोर बन चुकी है। पाकिस्तान के आक्रमण की धुरी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रहे हैं, जिन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं।

वहीं न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्युसन भी अच्छे फॉर्म में है। उनके अलावा जिम्मी नीशम और कॉलिन डी ग्रेंडहोम भी हरफनमौला के रूप में उपयोगी साबित हुए हैं।

ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:

न्यूजीलैंड: कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हैनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

विकेटकीपर: इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

Open in app