अपने पहले ही विश्व कप में जोफ्रा आर्चर ने रच दिया इतिहास, 44 सालों में कोई भी ना कर सका था ऐसा

ICC World Cup 2019, New Zealand vs England, Final: आर्चर ने इस टूर्नामेंट 11 मैचों में 461 रन देकर कुल 20 विकेट झटके हैं। ये आर्चर के करियर का पहला विश्व कप है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 14, 2019 07:45 PM2019-07-14T19:45:47+5:302019-07-14T20:45:05+5:30

ICC World Cup 2019, New Zealand vs England, Final: Most wickets for England in World Cups: Jofra Archer | अपने पहले ही विश्व कप में जोफ्रा आर्चर ने रच दिया इतिहास, 44 सालों में कोई भी ना कर सका था ऐसा

अपने पहले ही विश्व कप में जोफ्रा आर्चर ने रच दिया इतिहास, 44 सालों में कोई भी ना कर सका था ऐसा

googleNewsNext

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप-2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट झटका। इसके साथ ही आर्चर ने इंग्लैंड के लिए वो कर दिखाया, जो विश्व कप इतिहास में कभी ना हुआ था।

जोफ्रा आर्चर वर्ल्ड कप के किसी एक एडिशन में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। आर्चर ने इस टूर्नामेंट 11 मैचों में 461 रन देकर कुल 20 विकेट झटके हैं। ये आर्चर के करियर का पहला विश्व कप है।

विश्व कप के किसी एक एडिशन में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट:
20 जोफ्रा आर्चर (2019)
18 मार्क वुड (2019)
16 क्रिस वोक्स (2019)
16 इयान बॉथम (1992)
14 एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2007)

बता दें कि खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आठ विकेट पर 241 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स ने 55 और टॉम लैथम ने 47 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट ने तीन-तीन विकेट लिए। 

Open in app