IND vs BAN: धोनी ने छक्का जड़कर जमाया शतक, विराट कोहली ने जोरदार अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो वायरल

MS Dhoni anD Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मैच में एमएस धोनी ने छक्का जड़कर अपना शतक जड़ा, कोहली की प्रतिक्रिया हुई वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2019 09:20 AM2019-05-29T09:20:12+5:302019-05-29T09:31:19+5:30

ICC World Cup 2019: MS Dhoni slams his century with six against Bangladesh, Virat Kohli reaction is priceless | IND vs BAN: धोनी ने छक्का जड़कर जमाया शतक, विराट कोहली ने जोरदार अंदाज में मनाया जश्न, वीडियो वायरल

धोनी के छक्का जड़कर शतक पूरा करने पर जोरदार था कोहली का रिऐक्शन

googleNewsNext

एमएस धोनी ने मंगलवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए महज 73 गेंदों में तूफानी शतक ठोक दिया। धोनी ने 78 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 113 रन की लाजवाब पारी खेली। 

37 वर्षीय इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने छक्का जड़कर शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया। धोनी के इस स्टाइल के कप्तान विराट कोहली भी फैन हो गए और पविलियन में बैठकर बेहद खुशी से इस शतक का जश्न मनाते नजर आए। 

कोहली ने जोरदार अंदाज में मनाया धोनी के शतक का जश्न

धोनी के इस शॉट पर कोहली का रिऐक्शन कमाल का था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।  


इससे पहले इस मैच में भी भारत के ओपनिंग बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए और शिखर धवन सिर्फ 1 रन और रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन केएल राहुल (108) और धोनी के शतकों की मदद से भारत ने 50 ओवर में 359/7 का स्कोर खड़ा कर लिया।

राहुल ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 और धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की। राहुल ने 99 गेंदों में 108 रन की जोरदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम में नंबर 4 के लिए अपना दावा मजबूती से ठोका। 

लेकिन इस मैच में असली लाइमलाइट धोनी को मिली। धोनी 99 रन पर बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने 49वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। धोनी के इस अंदाज में बनाए गए शतक का जश्न बालकनी में बैठे कप्तान कोहली भी मनाते नजर आए। भारतीय टीम के 359/7 के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवरों में 264 रन बनाकर आउट हो गई और भारत ने 95 रन से विशाल जीत दर्ज की।

आईपीएल 2019 में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए धोनी ने प्रैक्टिस मैच में भी अपना जलवा दिखाया और अब उनकी नजरें वर्ल्ड कप में भी अपनी इस फॉर्म को बनाए रखने पर होंगी। लेकिन 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच से पहले भारतीय टॉप ऑर्डर की नाकामी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।

Open in app