जॉन राइट मेरे पसंदीदा कोच और एक सच्चे दोस्त हैं: सौरव गांगुली

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट उनके पसंदीदा कोच और अच्छे दोस्त हैं

By भाषा | Published: June 14, 2019 05:00 PM2019-06-14T17:00:18+5:302019-06-14T17:00:18+5:30

ICC World Cup 2019: John Wright is my favourite coach, says Sourav Ganguly | जॉन राइट मेरे पसंदीदा कोच और एक सच्चे दोस्त हैं: सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने जॉन राइट को अपना पसंदीदा कोच करार दिया है

googleNewsNext

नॉटिंघम, 14 जून: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जान राइट को अपना पसंदीदा कोच करार दिया जिनका भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उनके साथ दोस्ताना रवैया रहा।

गांगुली ने राइट के बारे में कहा, ‘‘मेरे पहले विदेशी कोच और मेरे पसंदीदा कोच। मैं पहली बार उनसे केंट में मिला जब राहुल (द्रविड़) ने मुझे उनसे मिलवाया और कहा कि ये हमारे कोच हैं। मैंने कहा, ‘मैं इनके साथ काम करना पसंद करूंगा।’ हमारे बहुत अच्छे रिश्ते रहे। असल में हम सच्चे दोस्त हैं।’’

राइट के कोच रहते हुए भारतीय टीम गांगुली की अगुवाई में 2003 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। राइट और गांगुली दोनों ही अब कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।

गांगुली ने क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘हमारे लिये विश्व कप बहुत अच्छा रहा और इसके लिये वह (राइट) जिम्मेदार थे क्योंकि हमारे पास मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी थे। साथ में रहने से हम बहुत अच्छे दोस्त बन गये। वह कोच से अधिक एक दोस्त थे। वह मुझे समझते थे और मैं उन्हें समझता था।’’

राइट ने भी इस वीडियो में भारतीय टीम के साथ बिताये दिनों को याद करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत में काम करने का मौका मिलना बहुत बड़ा सम्मान था। मुझे कभी इसकी उम्मीद नहीं थी। हम दोनों के लिये शुरुआत कड़ी रही। तुम नये कप्तान थे और मैं विदेशी कोच था। आप अच्छे दिनों को याद करते हो लेकिन इस बीच मुश्किल दौर भी आया।’’ 

Open in app