ICC World Cup 2019: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने टीम को चेताया, जसप्रीत बुमराह को खेल पाना लगभग नामुमकिन

ICC World Cup 2019: बुमराह अब तक आठ मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं। भारत ने सात मैच जीते और एक इंग्लैंड के खिलाफ हारा है।

By भाषा | Published: July 8, 2019 04:54 PM2019-07-08T16:54:15+5:302019-07-08T16:54:15+5:30

ICC World Cup 2019: Jasprit Bumrah unplayable at this stage, says Daniel Vettori | ICC World Cup 2019: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने टीम को चेताया, जसप्रीत बुमराह को खेल पाना लगभग नामुमकिन

ICC World Cup 2019: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने टीम को चेताया, जसप्रीत बुमराह को खेल पाना लगभग नामुमकिन

googleNewsNext

पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि इस मुकाम पर जसप्रीत बुमराह को खेल पाना लगभग नामुमकिन है। उन्होंने न्यूजीलैंड से विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान भारत के इस तेज गेंदबाज से बचकर रहने को कहा। बुमराह अब तक आठ मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं। भारत ने सात मैच जीते और एक इंग्लैंड के खिलाफ हारा है।

विटोरी ने आईसीसी के लिये अपने कालम में लिखा, ‘‘इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबस्टन में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की राह दिखाई। जसप्रीत बुमराह को इस मुकाम पर खेल पाना लगभग नामुमकिन है। इंग्लैंड के खिलाफ भी वह काफी किफायती रहा था लेकिन इंग्लैंड ने दूसरे गेंदबाजों को निशाना बनाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने स्पिनरों, हार्दिक पंड्या और डैथ ओवरों में मोहम्मद शमी की गेंदों पर खूब रन बनाए।’’ विटोरी ने न्यूजीलैंड को गेंदबाजी में शुरुआती विकेट जल्दी लेने को कहा ताकि भारत के अस्थिर मध्यक्रम पर दबाव डाला जा सके। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में शुरू ही से आक्रामक होना पड़ेगा। शुरुआती विकेट जल्दी लेने पर भारत के मध्यक्रम को दबाव में लाया जा सकता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने धीमी शुरूआत की लेकिन वह बड़े स्कोर बनाने में माहिर है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को जल्दी आउट नहीं करने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। भारत हालात का मुआयना करके उसके अनुरूप खेलता है जबकि बाकी टीमें ऐसा नही करती।’’ 

विटोरी ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के बारे में ट्रेंट बोल्ट को काफी जानकारी है, जिसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘सफलता की कुंजी ट्रेंट बोल्ट होगा जिसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बहुत कुछ पता है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में उनके खिलाफ काफी खेला है। उसने, केन और कोचिंग स्टाफ ने रणनीति जरूर बनाई होगी।’’

Open in app