CWC 2019: अगर हम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत सके, तो ये बच्चों को करेगा प्रेरित: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन

Eoin Morgan: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि अगर उनकी टीम वर्ल्ड कप 2019 जीत सकी तो ये उनके देश के बच्चों के लिए ऐतिहासिक होगा

By भाषा | Published: July 14, 2019 11:36 AM2019-07-14T11:36:31+5:302019-07-14T11:37:37+5:30

ICC World Cup 2019: It will be iconic in the memory of young kids if we manage to lift the trophy, says Eoin Morgan | CWC 2019: अगर हम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत सके, तो ये बच्चों को करेगा प्रेरित: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि वह अभी वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं

googleNewsNext

लंदन, 14 जुलाई: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उन्होंने अभी तक लॉर्ड्स मैदान की बालकानी में आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी को लेकर खड़े होने के बारे में सोचना शुरू नहीं किया है। इंग्लैंड 27 साल बाद क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में है और जो देश इस खेल में रुचि खो रहा थ, वही अब एक वैश्विक ट्रॉफी का इंतजार कर रहा है। उनकी इस जीत के रास्ते में न्यूजीलैंड खड़ा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल की पूर्व संध्या पर मोर्गन ने कहा, 'मैं खुद को ट्रॉफी उठाने के बारे में सोचने की अनुमति नहीं दे रहा हूं। क्रिकेट और खासकर खेल में उतार चढ़ाव रहता होता है।' मार्गन ने कहा, 'मुझे लगता है यह निश्चित रूप से छोटे बच्चों की स्मृति को प्रभावित करेगा। अगर वे इसे घर पर देख रहे हैं और हम ट्रॉफी को उठाने में सफल रहे तो यह शानदार होगा।' 

इंग्लैंड की टीम 2015 विश्व कप के बाद सर्वश्रेष्ठ टीम बनकर उभरी है और मोर्गन का मानना है कि यह टीम की मेहनत का नतीजा है। मोर्गन ने कहा, 'यह मेरे और ड्रेसिंग रूम में सभी के लिए बहुत बड़ी बात है। यह चार साल की कड़ी मेहनत, समर्पण, बहुत सारी योजना का नतीजा है जिसने हमें विश्व कप जीतने का मौका दिया।' 

मोर्गन टीम को मिल रहे समर्थन से काफी खुश है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है देश में हर कोई हमारा समर्थन कर रहा है। हमें जैसे समर्थन मिला है वह उम्मीदों से परे है और एक टीम के तौर पर आपको यह पता है। ऐसा समर्थन मिलना आपको भाग्यशाली बनाता है।'

Open in app