ICC World Cup 2019, IND vs WI, Predicted Playing XI: क्या पंत को मिल सकेगा टीम में मौका? जानिए संभावित एकादश

ICC World Cup 2019, IND vs WI, Predicted Playing XI: अंकतालिका पर नजर डालें, तो भारत 5 में से 4 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज 6 में से 4 मुकाबले हारकर 8वें स्थान पर। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुका है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 27, 2019 07:38 AM2019-06-27T07:38:07+5:302019-06-27T07:38:07+5:30

ICC World Cup 2019, India vs West Indies, Playing XI: | ICC World Cup 2019, IND vs WI, Predicted Playing XI: क्या पंत को मिल सकेगा टीम में मौका? जानिए संभावित एकादश

ICC World Cup 2019, IND vs WI, Predicted Playing XI: क्या पंत को मिल सकेगा टीम में मौका? जानिए संभावित एकादश

googleNewsNext

भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में 27 जून को विश्व कप-2019 का 34वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच के लिए 126 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 59, जबकि वेस्टइंडीज ने 62 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं 2 मुकाबले टाई और 3 बेनतीजा रहे हैं।

अंकतालिका पर नजर डालें, तो भारत 5 में से 4 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज 6 में से 4 मुकाबले हारकर 8वें स्थान पर। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुका है। लीग चरण अपने अंत की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में भारत एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा, लेकिन यह कहना जितना आसान है उसे करना उतना आसान नहीं होगा। वहीं वेस्टइंडीज को हार सेमीफाइनल से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

कोहली और कोच रवि शास्त्री अब तक ऋषभ पंत का इस्तेमाल करने को लेकर काफी उत्सुक नजर नहीं आए हैं। टीम प्रबंधन अगर विजय शंकर को बाहर करने का फैसला करता है तो ही पंत को टीम में जगह मिल सकती है, जिसकी संभावनाएं फिलहाल कम ही हैं। वेस्टइंडीज की टीम में काफी तेज गेंदबाज हैं और ऐसे में धोनी को स्ट्राइक रोटेट करने में आसानी हो सकती है क्योंकि वह धीमे गेंदबाजों के खिलाफ सहज होकर नहीं खेल पा रहे हैं।

संभावित एकादश:

भारत:रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, शेल्डन कॉट्रेल, केमार रोच, ओशेन थॉमस।

Open in app