IND vs PAK Head to Head: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है भारत, जानें 6 मुकाबलों में कब और कैसे जीती टीम इंडिया

India vs Pakistan World Cup Head to Head: भारत और पाकिस्तान के बीच 1992 से 2015 तक कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिनमें से हर बार भारत ने पाकिस्तान को मात दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 15, 2019 10:42 AM2019-06-15T10:42:42+5:302019-06-15T10:56:31+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan World Cup Head to Head, stats, record, analysis | IND vs PAK Head to Head: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है भारत, जानें 6 मुकाबलों में कब और कैसे जीती टीम इंडिया

भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है

googleNewsNext
Highlightsभारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में पहला मैच 1992 में खेला गया था1992 से 2015 तक इन दोनों के बीच खेले गए 6 मैचों में से हर मैच में भारत ने मारी है बाजी 2015 वर्ल्ड कप में कोहली के शतक की मदद से पाकिस्तान को 76 रन से रौंद दिया थाइन दोनों के बीच हुए कुल 131 वनडे मैचों में पाकिस्तान 73-54 से आगे है

भारत और पाकिस्तान की टीमें 16 जून को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबले में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भिड़ेंगी। 

भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत करते हुए पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराया। हालांकि उसका तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश में धुल गया। 

तो वहीं पाकिस्तानी टीम 4 मैचों में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है, जबकि दो मैचों में उसे शिकस्त मिली है। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से शिकस्त मिली थी, जबकि इसके बाद उसने इंग्लैंड को मात दी थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुलने के बाद अगले मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी।

India vs Pakistan: वर्ल्ड कप में भिड़ंत का रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में हुई छह भिड़ंत में हर बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। इन दोनों के बीच पहला वर्ल्ड कप मैच 1992 में खेला गया था, इसके बाद से 2015 वर्ल्ड कप तक इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में जो छह भिड़ंत हुईं, उन सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। यानी कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी हारी ही नहीं है। 

कुल मैच: 6
भारत ने जीते: 6
पाकिस्तान ने जीते: 0
टाई: 0
कोई परिणाम नहीं: 0

India vs Pakistan: वर्ल्ड कप मैचों का परिणाम

1992-भारत ने पाकिस्तान को 43 रन से हराया
1996-भारत ने पाकिस्तान को 39 रन से हराया
1999-भारत ने पाकिस्तान को 47 रन से हराया
2003-भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
2011-भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया
2015-भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हराया

India vs Pakistan: वनडे में भिड़ंत का रिकॉर्ड

इन दोनों के बीच हुए कुल वनडे मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। इन दोनों के बीच अब तक हुए कुल 131 वनडे मैचों में पाकिस्तान ने 73 जबकि भारत ने 54 मैच जीते हैं, जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।

कुल मैच: 131
पाकिस्तान ने जीते: 73
भारत ने जीते: 54
कोई परिणाम नहीं: 4

Open in app