IND vs PAK: विराट कोहली vs सरफराज अहमद, वनडे रिकॉर्ड में सरफराज से मीलों आगे हैं कोहली, जानिए दोनों कप्तानों का रिकॉर्ड

Virat Kohli vs Sarfraz Ahmed: वनडे रिकॉर्ड में भारतीय कप्तान विराट कोहली पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद से काफी आगे हैं, जानिए कुल रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 16, 2019 11:11 AM2019-06-16T11:11:21+5:302019-06-16T11:12:31+5:30

ICC World Cup 2019, India vs Pakistan Virat Kohli vs Sarfaraz Ahmed: ODI record, Statical Analysis | IND vs PAK: विराट कोहली vs सरफराज अहमद, वनडे रिकॉर्ड में सरफराज से मीलों आगे हैं कोहली, जानिए दोनों कप्तानों का रिकॉर्ड

सरफराज अहमद से वनडे रिकॉर्ड में काफी आगे हैं विराट कोहली

googleNewsNext

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को उतरेंगी तो दोनों की नजरें जीत हासिल करने पर होंगी। भारतीय टीम अब तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कभी कोई मैच नहीं हारी है, इन दोनों के बीच अब तक वर्ल्ड कप में खेले गए कुल 6 मैचों में सभी में टीम इंडिया ने बाजी मारी है। 

भारत ने पाकिस्तान को 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप में एकतरफा अंदाज में 76 रन से मात दी थी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली के शतक की मदद से पाकिस्तान के खिलाफ 300 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद उसे 224 के स्कोर पर समेट दिया था। 

विराट कोहली vs सरफराज अहमद: जानिए रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों के बीच बड़ा अंतर नजर आता है। 30 वर्षीय कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है और अब तक 229 वनडे मैचों में 59.47 के औसत से 10943 रन बना चुके हैं। कोहली के नाम वनडे में 41 शतक और 59 अर्धशतक दर्ज हैं।

कोहली ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रचा था इतिहास

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं। कोहली ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक (107) जड़ते हुए इतिहास रचा था। कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ 12 मैचों की 12 पारियों में 45.90 के औसत से 459 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ही 2012 एशिया कप के दौरा 183 रन की जोरदार पारी खेली थी, जोकि वनडे में उनका उच्चतम स्कोर है।

विराट कोहली का कुल वनडे रिकॉर्ड

कुल मैच: 229

पारी: 221

औसत: 59.47

रन: 10943

शतक: 41

अर्धशतक: 50

वनडे डेब्यू: 2008 vs श्रीलंका

विराट कोहली vs पाकिस्तान वनडे रिकॉर्ड

कुल मैच-12

पारी-12

औसत-45.90

रन-459

शतक-2

अर्धशतक-1

कोहली के सामने कहीं नहीं ठहरते सरफराज अहमद

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद बैटिंग के रिकॉर्ड में विराट कोहली के सामने कहीं नहीं ठहरते हैं। कोहली से एक साल पहले 2007 में भारत के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले 32 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने अब तक 109 वनडे मैचों में 34.85 के औसत से 2231 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। 

भारत के खिलाफ सरफराज अहमद का वनडे रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ सरफराज अहमद पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं। अगर भारत के खिलाफ उनके कुल वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पाकिस्तानी कप्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 7 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 65 रन ही बनाए हैं। 

सरफराज अहमद का कुल वनडे रिकॉर्ड

कुल मैच: 109

पारी: 83

औसत: 34.85

रन: 2231

शतक: 2

अर्धशतक: 11

वनडे डेब्यू: 2007 vs भारत

सरफराज अहमद vs भारत वनडे रिकॉर्ड

कुल मैच: 7

पारी: 3

औसत: 21.67

रन: 65

शतक: 0

अर्धशतक: 0

Open in app