IND vs PAK: विराट कोहली सचिन का खास रिकॉर्ड तोड़ने से 57 रन दूर, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नये कमाल का मौका

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 16, 2019 11:31 AM2019-06-16T11:31:43+5:302019-06-16T11:33:13+5:30

ICC World Cup 2019: India vs Pakistan: Virat Kohli 57 runs away from breaking Sachin Tendulkar world record | IND vs PAK: विराट कोहली सचिन का खास रिकॉर्ड तोड़ने से 57 रन दूर, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नये कमाल का मौका

विराट कोहली ने अब तक वनडे में 10943 रन बनाए हैं

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली के पास सचिन का वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौकाविराट कोहली ने अब तक वनडे में 221 पारियों में 10943 रन बनाए हैंसचिन तेंदुलकर ने वनडे में अपने 11 हजार रन 276 पारियों में पूरे किए थे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को मैनचेस्टर में उतरेंगे तो उनके पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। 

कोहली को वनडे में अपने 11000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 57 रन की जरूरत है। कोहली के पास पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

कोहली के पास सचिन को पीछे छोड़ने का मौका

अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 276 पारियों में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। कोहली अब तक 221 पारियों में 10943 रन बना चुके हैं और उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान अपने 11 हजार रन पूरे करते हुए सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। 

विराट कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के आठवें और सचिन तेंदुलकर (18426) और सौरव गांगुली (11363 रन) के बाद तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। 

विराट कोहली ने अब तक 229 वनडे की 221 पारियों में 59.47 के औसत से 10943 रन बनाए हैं, जिनमें 41 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं।
 
साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के पास युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप में भारत के लिए छठा सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बन जाने का भी मौका होगा। कोहली ने वर्ल्ड कप में अब तक 19 पारियों में 2 शतकों और 2 अर्धशतकों की मदद से 687 रन बनाए हैं। 

विराट कोहली ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था और वह वर्ल्ड कप में पाक के खिलाफ शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। इस वर्ल्ड कप में हुए पहले दो मैचों में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की पारी खेली है।  

Open in app