IND vs NZ: टीम इंडिया क्यों है रिजर्व डे में जीत की प्रबल दावेदार, जानिए वर्ल्ड कप का ये शानदार रिकॉर्ड

India record in WC reserve day: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल रिजर्व डे में खेला जाएगा, जानिए कैसा रहा है टीम इंडिया का वर्ल्ड कप रिजर्व डे का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 10, 2019 01:54 PM2019-07-10T13:54:30+5:302019-07-10T13:54:30+5:30

ICC World Cup 2019: India vs New Zealand: Why India is favourite to win in reserve day in semi final | IND vs NZ: टीम इंडिया क्यों है रिजर्व डे में जीत की प्रबल दावेदार, जानिए वर्ल्ड कप का ये शानदार रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप के रिजर्व डे के मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है

googleNewsNext

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मैनचेस्टर में खेला जा रहा आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रोकना पड़ा और अब ये मैच बुधवार को रिजर्व डे में खेला जाएगा। 

वर्ल्ड कप इतिहास में ये तीसरी बार है जब भारत अपना मैच रिजर्व डे में खेलेगा। इससे पहले भारत 1983 वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर में और 1999 वर्ल्ड कप में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में बारिश की वजह से रिजर्व डे में मैच खेला था। 

संयोग से इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया जीती थी, लेकिन तब दोनों ही अवसरों पर भारत ने पहले बैटिंग की थी। संयोग से इन दोनों अवसरों पर भी भारत टॉस हारा था। मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत टॉस हारा था। 

कैसा रहा है वर्ल्ड कप में भारत का रिजर्व डे में रिकॉर्ड

1.भारत ने 1983 वर्ल्ड में वेस्टइंडीज से खेला रिजर्व डे में मैच: भारत ने 1983 वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 जून को शुरू हुआ मैच बारिश की वजह से 10 जून को रिजर्व डे में पूरा किया था। 

टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 60 ओवर में 262/8 का स्कोर बनाया और इसके जवाब में वेस्टइंडीज की दिन दो दिन तक चले इस मैच में 54.1 ओवर में 228 रन बनाकर सिमट गई और भारत ने ये मैच 34 रन से जीतते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया था। इस मैच में 89 रन की पारी खेलने वाले यशपाल शर्मा को मैन ऑफ मैच चुना गया था। 

2.भारत ने 1999 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को दी रिजर्व डे मात: भारत ने वर्ल्ड कप में अपना दूसरा रिजर्व डे मैच इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में 29-30 मई को खेला गया था। 

मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेले इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 232/8 का स्कोर बनाया और इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 45.2 ओवरों में 169 रन पर सिमट गई और भारत ने ये मैच 63 रन से जीत लिया। सौरव गांगुली ने इस मैच में 40 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके और मैन ऑफ मैच रहे।  

Open in app