IND vs NZ: एमएस धोनी इतिहास रचने के करीब, सेमीफाइनल में उतरते ही बना देंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

MS Dhoni: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरते ही नया इतिहास रच देंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 9, 2019 12:33 PM2019-07-09T12:33:49+5:302019-07-09T12:33:49+5:30

ICC World Cup 2019: India vs New Zealand, semi-final: MS Dhoni on Verge of making new World Record | IND vs NZ: एमएस धोनी इतिहास रचने के करीब, सेमीफाइनल में उतरते ही बना देंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

एमएस धोनी के पास होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नया इतिहास रचने का मौका

googleNewsNext
Highlightsएमएस धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरते ही रच देंगे इतिहास सेमीफाइनल में उतरते ही धोनी 350 वनडे खेलने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगेधोनी इसके साथ ही विकेटकीपर के रूप में 350 वनडे खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी भले ही इस वर्ल्ड कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में न हों, लेकिन वह जब मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में सेमीफाइनल में उतरेंगे तो एक नया इतिहास रच देंगे।

भले ही इस मैच में फैंस की नजरें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी हो, लेकिन इस मैच में उतरते ही एमएस धोनी एक नया रिकॉर्ड बना देंगे। 

सेमीफाइनल में उतरते ही नया इतिहास रच देंगे एमएस धोनी

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच धोनी का 350वां वनडे होगा और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दसवें और सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। धोनी ने इनमें से 346 वनडे भारत और तीन वनडे एशिया इलेवन के लिए खेले हैं। दुनिया में सर्वाधिक वनडे खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 463 वनडे खेले हैं।

सर्वाधिक वनडे खेलने वाले क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर-463
महेला जयवर्धने-448
सनथ जयसूर्या-445
कुमार संगकारा-404
शाहिद अफरीदी-398
इंजमाम उल हक-378
रिकी पॉन्टिंग-375
वसीम अकरम-356
मुथैया मुरलीधरन-350 
एमएस धोनी-349*

इसके साथ ही धोनी विकेटकीपर के तौर पर 350 वनडे खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने वैसे तो 360 वनडे खेले हैं, लेकिन संगा ने इनमें से 44 वनडे एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं। 

धोनी के 349 वनडे में से 200 वनडे उन्होंने कप्तान के तौर पर खेले हैं, वह ये कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी हैं।

धोनी ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 9 मैचों में 92 के स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद कुछ मैचों में धीमी बैटिंग के लिए उनकी आलोचनी हुई है। 7 जुलाई को 38 साल के हुए धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन से आलोचकों को जोरदार जवाब देना चाहेंगे। 

Open in app