CWC 2019: भारत न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की ‘धीमी’ पिच पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, उठाए सवाल

ndia vs New Zealand semifinal pitch: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने आईसीसी की आलोचना की है

By भाषा | Published: July 10, 2019 01:06 PM2019-07-10T13:06:15+5:302019-07-10T13:06:15+5:30

ICC World Cup 2019: India vs New Zealand: Former cricketers criticizes Manchester Old Trafford Pitch | CWC 2019: भारत न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की ‘धीमी’ पिच पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, उठाए सवाल

पूर्व क्रिकेटरों ने की भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच की पिच की आलोचना

googleNewsNext

मैनचेस्टर,10 जुलाई: पूर्व क्रिकेटरों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल के लिये इस्तेमाल की गई पिच की आलोचना की है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर फैसला किया लेकिन धीमी पिच पर रन बनाना आसान नहीं था। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक कीवी टीम ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाये थे।

सेमीफाइनल की पिच पर भड़के पूर्व क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने ट्विटर पर पिच की आलोचना की। वॉ ने कहा,‘‘ ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच अच्छी नहीं थी। काफी धीमी थी। यदि न्यूजीलैंड 240 रन बना लेता है तो मैच बराबरी का होगा।’’

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 97 गेंद में 67 रन बनाये जबकि रॉस टेलर 85 गेंद में 67 रन बनाकर खेल रहे थे।

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मार्क बूचर ने कहा,‘‘इस विश्व कप में पिचें कचरे की तरह रही है।’’ उन्होंने कहा,‘‘इसमें आखिर के पांच ओवर रोमांचक हो सकते हैं लेकिन बाकी 95 ओवर बेहद खराब।’’

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम फोवलेर ने कहा,‘‘विश्व कप सेमीफाइनल की विकेट कितनी बेकार थी।’’ आईसीसी ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि मैदानकर्मियों को धीमी पिचें बनाने के निर्देश दिये गए थे।

आईसीसी ने एक बयान में कहा,‘‘हमने आईसीसी टूर्नामेंटों के लिये सर्वश्रेष्ठ पिचें बनाने के निर्देश दिये हैं। यह वनडे क्रिकेट के लिये इंग्लैंड के हालात में सर्वश्रेष्ठ पिच थी। आईसीसी किसी टीम को लाभ या नुकसान पहुंचाने के लिये किसी तरह के निर्देश नहीं देती है।’’

Open in app