गौतम गंभीर ने बताई 'वर्ल्ड कप' के लिए चुनी टीम इंडिया की सबसे बड़ी 'कमी', कहा, 'पड़ सकती है भारी'

Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में सबसे बड़ी कमी बताई है कहा है कि ये भारी पड़ सकता है, जानिए क्या

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 18, 2019 03:26 PM2019-04-18T15:26:25+5:302019-04-18T15:26:25+5:30

ICC World Cup 2019: India lacks a fourth seamer, says Gautam Gambhir | गौतम गंभीर ने बताई 'वर्ल्ड कप' के लिए चुनी टीम इंडिया की सबसे बड़ी 'कमी', कहा, 'पड़ सकती है भारी'

गंभीर ने बताई वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमी

googleNewsNext

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए घोषित भारतीय टीम में एक बड़ी कमी की तरफ इशारा किया है। 15 अप्रैल को विराट कोहली की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था।

लेकिन वर्ल्ड कप के लिए घोषित इस टीम पर सवाल उठाते हुए गंभीर ने कहा है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भारत को चौथा तेज गेंदबाज चुनना चाहिए था, जिसकी कमी टूर्नामेंट में भारत के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकती है। 

गंभीर ने बताई, भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमी

गौतम गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'अगर इस टीम में कोई कमी है तो वह चौथे गेंदबाज की कमी। ये एक बड़ा और लंबा टूर्नामेंट है। आपके पास तीन तेज गेंदबाज हैं। हार्दिक और विजय आपक ऑलराउंडर्स हैं। इसीलिए मैंने नवदीप सैनी को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में चुना क्योंकि उन परिस्थितियों में किसी को आपके तीन तेज गेंदबाजों के बैक-अप के रूप में होना चाहिए।'

भारत ने वर्ल्ड कप के लिए घोषित अपनी 15 सदस्यीय टीम में दो ऑलराउंडरों-हार्दिक पंड्या और विजय शंकर के साथ ही तीन गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को शामिल किया है।

गंभीर ने साथ ही कहा कि ये टीम 2011 की टीम से बेहतर है और उन्होंने वर्तमान गेंदबाजी आक्रमण को 2011 और 2015 वर्ल्ड कप से बेहतर बताया।

गंभीर ने कहा, 'ये 2011 बेहतर टीम है और मैं उम्मीद करता हूं ये बेहतर टीम हो। आप दौरों की तुलना नहीं कर सकते हैं। 2011, 2015 से अलग होगा, 2019, 2015 से अलग होगा और मेरा मानना है और उम्मीद करता हूं कि 2019 की टीम बेहतर टीम है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मुझे दौरों की तुलना नहीं पसंद हैं और किसी को करनी भी नहीं चाहिए। 2019 का गेंदबाजी आक्रमण 2011 और 2015 वर्ल्ड कप से कहीं बेहतर है।'

इससे पहले गंभीर ने वर्ल्ड कप टीम में अंबाती रायुडू के नहीं चुने जाने को दिल तोड़ने वाला करार दिया था। हालांकि उन्होंने ऋषभ पंत के नहीं चुने जाने पर किसी बहस से इनकार करते हुए कहा था कि उन्होंने मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया था। 

Open in app