World Cup 2019 में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

ICC World Cup 2019, IND vs NZ, 1st Semi-Final: बुमराह इस टूर्नामेंट 9 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। वहीं इस मामले में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने अब तक 8 ओवर बगैर किसी रन के निकाले हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 9, 2019 06:57 PM2019-07-09T18:57:34+5:302019-07-09T18:57:34+5:30

ICC World Cup 2019, IND vs NZ, 1st Semi-Final: Jasprit Bumrah Most Number of Maiden Overs Bowled | World Cup 2019 में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

World Cup 2019 में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह

googleNewsNext

मैनचेस्टर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को पहले सेमीफाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह विश्व कप-2019 में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए। जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ओवर में कोई भी रन ना देकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

बुमराह इस टूर्नामेंट 9 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। वहीं इस मामले में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने अब तक 8 ओवर बगैर किसी रन के निकाले हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को फिलहाल बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बना लिए हैं। बारिश के व्यवधान के समय रोस टेलर 67 और टॉम लैथम तीन रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया है।

Open in app