Ind vs Eng: टीम इंडिया की हार के बावजूद रोहित शर्मा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस हार के बावजूद शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By सुमित राय | Published: July 1, 2019 09:20 AM2019-07-01T09:20:37+5:302019-07-01T09:21:21+5:30

ICC World Cup 2019, Ind vs Eng: Rohit Sharma breaks Sourav Ganguly's record to reach fastest 3rd World Cup 2019 hundred | Ind vs Eng: टीम इंडिया की हार के बावजूद रोहित शर्मा ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा ने 102 रनों की पारी खेलते हुए वनडे करियर का 25वां शतक जमाया।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 337 रनों का स्कोर खड़ा किया।लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांच विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी।इस मैच में रोहित शर्मा ने 109 गेंदों में 15 चौके की मदद से 102 रनों की पारी खेली।

जॉनी बेयरस्टो (111) की शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने रोहित शर्मा (102) के शतक पर पानी फेरते हुए विश्व कप लीग मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 337 रनों का स्कोर खड़ा किया। 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस हार के बावजूद शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विश्व कप में तीन शतकीय पारियां

रोहित शर्मा का इस वर्ल्ड कप में तीसरा, जबकि विश्व कप स्पर्धाओं में कुल चौथा शतक है। किसी एक विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सौरव गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था। गांगुली के नाम भी वर्ल्ड कप में 4 शतक दर्ज है, हालांकि यहां सबसे तेज तक पहुंचने के मामले में रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। गांगुली ने वर्ल्ड कप के 46 मैचों की 42 पारियों में 1743 रन बनाने के दौरान 4 शतक लगाए थे, जबकि रोहित ने 14वें मुकबाले में ही 4 शतक जड़ दिए।

रोहित शर्मा सचिन से हैं पीछे

वर्ल्ड कप में शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक लगाए हैं। वर्ल्ड कप में शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद रोहित शर्मा दूसरे भारतीय हैं।

रोहित ने 6 मैचों में जड़े तीन सैकड़े

रोहित शर्मा ने मौजूदा विश्व कप में कुल 6 मैच कले हैं और इस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़े हैं। इस विश्वकप में अपने पहले ही मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए थे, जबकि दूसरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में आया था। उस मैच में उन्होंने नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी।

रोहित ने अब तक बनाए हैं 440 रन

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 6 पारियों में 88 की औसत से 440 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 93.82 का है और वे 46 चौके के अलावा 7 छक्के जड़ चुके हैं। वह भारत की ओर से सबसे अधिक रन, जबकि सभी बल्लेबाजों में उनका नंबर छठा है।

पहला शतक जिसमें छक्का नहीं

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे करियर का 25वां शतक लगाया और यह पहला मौका है और यह पहली बार हुआ है जब वे अपने शतक में एक भी छक्का नहीं लगा सके।

Open in app