AFG vs WI: 18 साल के अफगानी बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से मचाया तहलका, सचिन को पीछे छोड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Ikram Ali Khil: अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज इकराम अली खिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 86 रन की पारी खेलते हुए तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 5, 2019 02:57 PM2019-07-05T14:57:39+5:302019-07-05T15:01:05+5:30

ICC World Cup 2019: Ikram Ali Khil becomes youngest to score 80 plus runs in world cup history, breaks Sachin Tendulkar Record | AFG vs WI: 18 साल के अफगानी बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से मचाया तहलका, सचिन को पीछे छोड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इकराम अली खिल बने वनडे में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर

googleNewsNext
Highlightsइकराम अली खिल बने वर्ल्ड कप में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ीइकराम अली खिल वनडे में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बनेइकराम बने वर्ल्ड कप में 80 प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज, सचिन को छोड़ा पीछे

अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल ने गुरुवार (4 जुलाई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में 86 रन की शानदार पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया है। 

वेस्टइंडीज से जीत के लिए मिले 312 रन के लक्ष्य के जवाब में इकराम अली ने अफगानिस्तान के लिए 93 गेंदों में 86 रन की जोरदार पारी खेली। हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद अफगानिस्तान की टीम 288 रन पर सिमट गई और मैच 23 रन से हार गई। 

इकराम बने वर्ल्ड कप में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज

इसके साथ ही इकराम 18 साल 278 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के तमीम इकबाल के नाम है, जिन्होंने 2007 में 17 साल 362 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था।

वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज

17 साल 362 दिन- तमीम इकबाल v भारत, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
18 साल 234 दिन- मोहम्मद अशरफुल v न्यूजीलैंड, किम्बरले, 2003
18 साल 27 दिन - इकराम अली खिल v वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019*

इकराम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के इकराम अली खिल (18 साल, 278 दिन) वर्ल्ड कप इतिहास में 80 प्लस का स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1992 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 साल 318 दिन की उम्र में 81 रन की पारी खेली थी। 

इकराम बने वनडे में हाफ सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर

यही नहीं इकराम अली 18 साल 278 दिन की उम्र में वनडे में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 साल 246 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।

Open in app