CWC 2019: जसप्रीत बुमराह का आलोचकों और समर्थकों दोनों को संदेश, 'मैं तारीफ या आलोचना को गंभीरता से नहीं लेता'

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने आलोचकों और समर्थकों दोनों को संदेश देते हुए कहा है कि उन्हें तारीफ और आलोचना से फर्क नहीं पड़ता

By भाषा | Published: July 7, 2019 01:30 PM2019-07-07T13:30:06+5:302019-07-07T13:30:06+5:30

ICC World Cup 2019: I do not take praise or criticism seriously, says Jasprit Bumrah | CWC 2019: जसप्रीत बुमराह का आलोचकों और समर्थकों दोनों को संदेश, 'मैं तारीफ या आलोचना को गंभीरता से नहीं लेता'

जसप्रीत बुमराह ने अपने आलोचकों और समर्थकों दोनों को संदेश दिया है

googleNewsNext

लीड्स, सात जुलाई: स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने का श्रेय टीम प्रयास को दिया और साथ की कहा कि वह तारीफ या आलोचना को गंभीरता से नहीं लेते।

शनिवार को विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ भारत के अंतिम लीग मैच सलमी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक से भारत की सात विकेट की जीत के बाद बुमराह ने कहा, ‘‘मैं तारीफ या आलोचना को गंभीरता से नहीं लेता।’’

बुमराह अब तक चटका चुके हैं इस वर्ल्ड कप में 17 विकेट

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सारा ध्यान इस बात पर होता है कि मेरी तैयारी कैसी होगी, मैं योजना को लागू कैसे करूंगा और मैं टीम के लिए क्या कर सकता हूं।’’ हेडिंग्ले में 37 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद अहमदाबाद के 25 साल के बुमराह 17 विकेट चटकाकर मौजूदा विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी काफी जिम्मेदारी ले रहे हैं इसलिए यह काफी अच्छा है।’’ बुमराह ने कहा, ‘‘जब आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है तो आप और कड़ी मेहनत करते हो और योजनाओं को अच्छी तरह लागू करते हो, इसलिए यह हमारे लिए अच्छा संकेत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में अधिकांश मैचों में हमारे पास गेंदबाजी के लिए सिर्फ पांच गेंदबाज थे और पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा ही हुआ। यहां सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह हमारे लिए अच्छा अभियान रहा, सभी ने विकेट चटकाए और बल्ले से भी अब तक सभी ने योगदान दिया जो काफी अच्छा रहा।’’

साथी गेंदबाजों की तारीफ करते हुए बुमराह ने कहा, ‘‘आपने देखा कि हार्दिक पंड्या ने विकेट चटकाए, मोहम्मद शमी ने विकेट हासिल किए और मैंने भी विकेट हासिल किए, यह आगे बढ़ते हुए हमारे लिए सकारात्मक चीज है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह हमारे लिए अच्छा अभियान रहा, सभी ने विकेट हासिल किए और रन बनाए।’’ 

Open in app