CWC 2019: जानिए 43 मैचों के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों, गेंदबाजों की लिस्ट में किसका है जलवा, चार भारतीय खिलाड़ी शामिल

ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक खेले गए 43 मैचों के बाद किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 6, 2019 03:04 PM2019-07-06T15:04:31+5:302019-07-06T15:09:47+5:30

ICC World Cup 2019: Highest run scorer, Highest wicket takers list updated after Pakistan vs Bangladesh match | CWC 2019: जानिए 43 मैचों के बाद टॉप-10 बल्लेबाजों, गेंदबाजों की लिस्ट में किसका है जलवा, चार भारतीय खिलाड़ी शामिल

शाकिब अल हसन बने एक वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज

googleNewsNext
Highlightsशाकिब अल हसन बने सचिन और हेडेन के बाद एक वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाजशाकिब 606 रन बनाकर 43 मैचों के बाद WC 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन ने शुक्रवार को पाकिस्तान के हाथों बांग्लादेश की 92 रन से करारी शिकस्त के बावजूद अपनी अर्धशतकीय पारी से कमाल कर दिया। 

शाकिब ने इस मैच में 64 रन की पारी खेलते हुए वर्ल्ड कप 2019 में अपने 600 रन पूरे किए और वह एक वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडेन के बाद दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 673 रन और मैथ्यू हेडेन ने 2007 वर्ल्ड कप में 659 रन बनाए थे।

ICC वर्ल्ड कप 2019: कौन है टॉप-10 बल्लेबाजों में सबसे आगे 

इसके साथ ही शाकिब अल हसन इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। शाकिब के बाद इस लिस्ट में 544 रन बनाकर भारत के रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद 516 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नंबर है। 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच 504 रन बनाकर चौथे और इंग्लैंड के जो रूट 500 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं। टॉप-10 में रोहित के अलावा एकमात्र भारतीय बल्लेबाज के रूप में कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं, जो 408 रन बनाकर नौवें स्थान पर हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: टॉप-10 बल्लेबाज   

शाकिब अल हसन-606 रन
रोहित शर्मा-544 रन
डेविड वॉर्नर-516 रन
एरॉन फिंच-504 रन
जो रूट-500 रन
केन विलियम्सन-481 रन
बाबर आजम-474 रन
जॉनी बेयरस्टो-462 रन
विराट कोहली-408 रन
बेन स्टोक्स-381 रन

कौन हैं इस वर्ल्ड के सबसे कामयाब टॉप-10 गेंदबाज

इस वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब टॉप-10 गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क 24 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान 20 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं, वहीं इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 17 विकेट के साथ तीसरे, मोहम्मद आमिर 17 विकेट के साथ चौथे और लोकी फर्ग्युसन 17 विकेटों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के मोहम्मद शमी 14 विकेट लेकर नौवें और मोहम्मद शमी 14 विकेट के साथ दसवें स्थान पर हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019: टॉप-10 गेंदबाज 

मिशेल स्टार्क-24 विकेट
मुस्तफिजुर रहमान-20 विकेट
जोफ्रा आर्चर-17 विकेट
मोहम्मद आमिर-17 विेकट
लोकी फर्ग्युसन-17 विकेट
शाहीन अफरीदी-16 विकेट
मार्क वुड-16 विकेट
ट्रेंट बोल्ट-15 विकेट
जसप्रीत बुमराह-14 विकेट
मोहम्मद शमी-14 विकेट

Open in app