CWC 2019: 13 लाख रुपये तक पहुंचीं वर्ल्ड कप फाइनल टिकट की कीमतें, भारत की हार से है 'कनेक्शन'

ICC World Cup 2019 Final ticket: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप फाइनल के प्रति टिकट की कीमतें 13 लाख रुपये पहुंच गई हैं, जानिए वजह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 13, 2019 11:21 AM2019-07-13T11:21:20+5:302019-07-13T11:23:27+5:30

ICC World Cup 2019: England vs New Zealand final ticket prices go up to Rs 13 lakhs, ICC Warns fans | CWC 2019: 13 लाख रुपये तक पहुंचीं वर्ल्ड कप फाइनल टिकट की कीमतें, भारत की हार से है 'कनेक्शन'

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप फाइनल के एक टिकट की कीमत 13 लाख रुपये तक पहुंच गई है

googleNewsNext

रविवार (14 जुलाई) को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप फाइनल के टिकटों की रीसेल कीमतें 13 लाख रुपये प्रति टिकट तक पहुंच गई हैं। 

आईसीसी द्वारा फैंस से किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या वेबसाइट से टिकट न खरीदने की चेतावनी के बावजूद रिसेल टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं। 

माना जा रहा है कि भारत के फाइनल में खेलने की उम्मीद में भारतीय फैंस ने फाइनल की टिकटों को पहले ही खरीद लिया था, लेकिन टीम इंडिया की सेमीफाइनल में हार के बाद वे अब इन टिकटों को बेच रहे हैं। 

इससे पहले एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में भी दर्शकों की संख्या कम रहने का अनुमान था, लेकिन इस मैच के दौरान स्टेडियम लगभग हाउसफुल था। इसकी वजह भारतीय फैंस द्वारा इस मैच में टीम इंडिया के खेलने की उम्मीद में पहले ही टिकटों को खरीदना थी। अब ऐसी ही स्थिति न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल में भी हो सकती हैं।

13 लाख रुपये प्रति टिकट तक पहुंची टिकटों की कीमतें

शुक्रवार सुबह लॉर्ड्स के कॉम्पटन स्टैंड की दो सीटों की टिकट स्टेटहब (statehub) वेबसाइट पर 16 हजार पाउंड (करीब 13.79 लाख रुपये) प्रति टिकट तक में बिक रही थीं। ये इन टिकटों की वास्तविक कीमत (£295 या 25408 रुपये) से करीब 50 फीसदी ज्यादा कीमत है।

आईसीसी ने इससे पहले फैंस को सलाह दी थी कि वे अनधिकृत रीसेल साइटों का इस्तेमाल न करें।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैनेजिंग डायरेक्टर स्टीव एलवर्थी ने कहा, 'ज्यादा से ज्यादा दर्शकों की संख्या सुनिश्चित करने और क्रिकेट के दीर्घकालिक विकास के लिए, हमने ये सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है दुनिया भर के फैंस 2019 वर्ल्ड कप देखने आ सकें, एक सस्ती और उचित टिकट-मूल्य निर्धारण नीति इस टूर्नामेंट के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।'

उन्होंने कहा, 'इसलिए ये देखना बहुत निराशाजनक है कि सेकेंडरी वेबसाइटों पर टिकटों को बहुत ही ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा है।  हम सेकेंडरी टिकट बाजार को सीमित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, यूके में कानून की कमी की वजह से हम फैंस को ऊंची कीमतों पर टिकट खरीदने से रोकने की कार्रवाई करने के मामले में एक दायरे में सीमित हैं। हम सेंकडरी साइटों पर टिकटों की बिक्री करने वाले अकाउंट्स को कैंसिल कर रहे हैं।' 



उन्होंने फैंस को सलाह देते हुए कहा, 'फैंस को ये सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा खरीदे गए टिकट वैध हैं, के लिए एक ही रास्ता है कि वे इसे आधिकारिक टिकट री-सेल प्लेटफॉर्म से खरीदें, जो फाइनल देखने न जा पाने वाले फैंस को दूसरे वास्तविक फैन को उचित मूल्य पर टिकट बेचने का मौका उपलब्ध कराता है। कोई भी जो अनधिकृत माध्यम (व्यक्ति या ऑनलाइन) से टिकट खरीद रहा है, उसे पैसे और मैदान में प्रवेश दोनों से वंचित होना पड़ सकता है।' 

वर्ल्ड कप फाइनल की टिकट मूल रूप से चार श्रेणियों प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज में उपलब्ध थीं, जिनकी कीमत 395 पाउंड (34054 रुपये) से लेकर 95 पाउंड (8189 रुपये) तक हैं। आईसीसी की साइट ने फैंस को किसी भी उपयोग न की जाने वाली टिकट को बेचने के लिए  शनिवार दोपहर तक का समय दिया है।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें अपने पहले खिताब की तलाश में 14 जुलाई को फाइनल में लॉर्ड्स में भिड़ेंगी। इस मैच का दोनों ही देशों में फ्री-टू-एयर प्रसारण किया जाएगा। 

Open in app