World Cup 2019: स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 12 रन से जीत

ICC World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच महज 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने शॉन मार्श के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 26, 2019 10:46 AM2019-05-26T10:46:18+5:302019-05-26T10:46:18+5:30

ICC World Cup 2019: England vs Australia, 3rd Warm-up game: Steven Smith hit century, Australia won by 12 runs | World Cup 2019: स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 12 रन से जीत

World Cup 2019: स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की 12 रन से जीत

googleNewsNext

विश्व कप से पहले अभ्यास मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथम्प्टन में इंग्लैंड को 12 रन से मात दी। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 297 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 49.3 ओवर में 285 रन पर ही सिमट गई।

मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच महज 14 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने शॉन मार्श के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। वॉर्नर 55 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मार्श (30) तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।

इनके बाद स्टीव स्मिथ ने 102 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेली टीम के स्कोर का आगे बढ़ाया। वहीं उस्मान ख्वाजा (31) और एलेक्स कैरी (30) ने भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को विशाल बनाने में योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से लियाम प्लंकेट ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा मार्क वुड, टॉम कर्रन और लियाम डावसन को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन ने 32, जबकि जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद जेम्स विन्से ने मोर्चा संभालते हुए 76 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान जोस बटलर ने 52 रन बनाए। टीम का जब पांचवां विकेट गिरा उस वक्त तक इंग्लैंड 33.5 ओवर में 197 रन बना चुकी थी। यानी यहां से जीत के लिए 101 रन की दरकार थी। क्रिस वोक्स ने 44 बॉल में 40 रन जुटाए। उनके अलावा लियाम प्लंकेट ने भी 19 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरनडॉर्फ और केन रिचर्डसन को 2-2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा नाथन कुल्टर नाइल, एडम जंपा, नाथन लियोन और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट हाथ लगा।

Open in app