ENG vs SA: प्रबल दावेदर के तमगे से दबाव में नहीं आएगा इंग्लैंड: इयोन मोर्गन

Eoin Morgan: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदर के तमगे की वजह से दबाव में नहीं आएगी

By भाषा | Published: May 29, 2019 10:31 PM2019-05-29T22:31:05+5:302019-05-29T22:31:05+5:30

ICC World Cup 2019: England ready to embrace pressure of being favourites, says Eoin Morgan | ENG vs SA: प्रबल दावेदर के तमगे से दबाव में नहीं आएगा इंग्लैंड: इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम दावेदार के तमगे से दबाव में नहीं आएगी

googleNewsNext

लंदन, 29 मई: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के उद्घाटन मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को कहा कि उनकी टीम प्रबल दावेदार के तमगे के कारण दबाव में नहीं आएगी। वनडे क्रिकेट में विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड ने पिछली 19 में से 15 श्रृंखलाएं जीती है।

मोर्गन ने कहा, ‘‘हमने एक टीम के तौर पर इस पर बात की। अपेक्षाओं का स्तर और प्रबल दावेदार का तमगा किन्हीं कारणों से टीम से जुड़े हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में विशेषकर स्वदेश में हमारा प्रदर्शन बेजोड़ रहा और यही वजह है कि हमें प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ’’

मोर्गन ने कहा, ‘‘पिछले विश्व कप टूर्नामेंटों की बात करें तो मैं उनमें खेला हूं और कुछ अन्य खिलाड़ी भी उनमें खेले हैं। हमसे कुछ अपेक्षाएं की गयी थी लेकिन हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाये। उसके बजाय मैं वर्तमान स्थिति का चयन करूंगा।’’ मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन की चोट को लेकर इंग्लैंड में चिंता बनी हुई थी लेकिन मोर्गन ने घोषणा की कि सभी खिलाड़ी फिट हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी पड़ी है। हम अपने खेल को लेकर आश्वस्त हैं। विश्व कप या एशेज का पहले मैच को लेकर अलग तरह का अहसास होता है और यह नैसर्गिक है। इससे निबटना भी चुनौती है लेकिन हम इसके लिये तैयार हैं।’’ 

Open in app